साेना पहली बार एक लाख बीस हजार के पार

    07-Oct-2025
Total Views |
 

gold 
 
साेना पहली बार साेमवार काे एक लाख बीस हजार के पार पहुंच गया है. पिछले सारे रिकाॅर्ड टूट गए. 10 महीनाें में 43 हजार रुपये दाम बढ़ गया. ज्वेलरी क्षेत्र कविशेषज्ञाें ने कहा-साेना प्रति दस ग्राम डेढ़ लाख से भी आगे जा सकता है. वहीं चांदी के दामाें में भी उछाल लगातार जारी है.चांदी का रेट हुआ एक लाख 49 हजार प्रति किलाे.इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसाेसिएशन के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट साेना 2,105 रुपए बढ़कर 1,20,059 रुपए पर पहुंच गया. इससे पहले ये 1,16,954 रुपए पर था. वहीं, चांदी की कीमत भी 2,940 रुपए महंगी हाेकर 1,48,550 पर पहुंच गई. कल(रविवार काे) ये 1,45,610 रुपए पर थी. इस साल अब तक साेने की कीमत करीब 42,897 रुपए बढ़ी है. 31 दिसंबर 2024 काे 10 ग्राम 24 कैरेट साेना 76,162 रुपए का था, जाे अब 1,19,059 रुपए हाे गया है. चांदी का भाव भी इस दाैरान 62,533 रुपए बढ़ गया है. 31 दिसंबर 2024 काे एक किलाे चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जाे अब 1,45,120 रुपए प्रति किलाे हाे गई है.
 
गाेल्डमैन सैक्स की एक हालिया रिपाेर्ट के अनुसार, बैंक ने अगले साल तक साेने के लिए 5000 डाॅलर प्रति औंस का टारगेट रखा है. माैजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से रुपए में यह लगभग 1,55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हाेगा. ब्राेकरेज फर्म पीएल कैपिटल के डायरेक्टर संदीप रायचुरा ने कहा कि साेना 1,44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. बता दें केंद्रीय सरकार द्वारा द्वारा घाेषित रेट शनिवार और रविवार के साथ-साथ केंद्र सरकार की छुट्टियाें पर जारी नहीं किए जाते हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसाेसिएशन के मुताबिक, शुक्रवार 3 अक्टूबर की शाम काे 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गाेल्ड का रेट 107130 रुपये प्रति 10 ग्राम था जाे आज, 109058 रुपये पहुंच गया है. साेना-चांदी के दामाें में आज बढ़ाेतरी दर्ज की गई है. जहां शुक्रवार काे 999 (24 कैरेट) साेने का दाम (प्रति 10 ग्राम) 116954 रुपये था. वहीं, साेमवार सुबह के समय यह दाम 1,20,59 रुपये पहुंच गया है, यानी 24 कैरेट वाला साेना कुल 2,105 रुपये महंगा हुआ है. इसके अलावा सुबह के समय चांदी की कीमत में भी उछाल देखने काे मिली है.