सावधान ! सिगरेट से ज्यादा खतरनाक है हुक्का

    07-Oct-2025
Total Views |
 

Health 
कुछ लाेगाें का साेचना यह है कि हुक्का पानी सिगरेट से ज्यादा खतरनाक नहीं है अगर आपकी साेच भी यही हैं ताे आप बिलकुल गलत साेच रहे हैं. हक्के से खींचा गया तंबाकू का धुआं पानी से हाेते हुए लंबे हाेज पाइप के जरिए ेफड़ाें तक पहुंचता है. लाेग साेचते हैं कि पानी में आने के बाद हुक्के का धुआं हानिकारक नहीं रहता.
 
मिथक 1 : हुक्का सिगरेट जितना फ नुकसान नहीं पुहंचाता. सच ताे यह है कि हुक्का पीना सिगरेट की ही तरह हानिकारक है क्याेंकि दाेनाें के अंत में कार्सिनाेजन लगा हाेता है जाे कैंसर काे न्याेता देता है.
 
मिथक 2 : हुक्के में मिलाया जाने वाला फ्लेवर स्वास्थ के लिए ायदेमंद है. इसमें किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है. हुक्के का स्वाद बदलने के लिए केवल उसमें ्रूट सीरप मिलाया जाता है, जिससे उसके फ्लेवर में बदलाव आ जाता है.इसलिए हुक्का पीकर ऐसी आशा न करें कि आपकाे काेई विटामिन मिल रहा है.
 
मिथक 3 : हुक्के के धुएं में निकाेटीन कम हाेता है. हुक्के की तम्बाकू में निकाेटिन हाेता है जाे हुक्का पीने पर हमारे शरीर में प्रवेश करता हैं. यह हानिकारक पदार्थ निकाेटिन हाथ-पैराें की खून की नलियाें में धीरे-धीरे कमजाेरी व सिकुड़न पैदा करना शुरू कर देता है.
 
मिथक 4 : हुक्के में माैजूद पानी सभी विषैले तत्वाें काे िफल्टर कर देता है. यह बिल्कुल गलत है बल्कि यह आपकाे सिगरेट की तरह ही नुकसान पहुंचाता है.पानी धुएं काे िफल्टर नहीं करता.
 
मिथक 5 : हुक्का पीने की लत नहीं लग सकती. यह गलत धारणा है कि हुक्के का काेई आदि नहीं हाे सकता. सिगरेट की तरह इसमें भी निकाेटीन हाेता है इसलिए इसकी लत लग सकती है.
 
मिथक 6 : हुक्का ेफडे काे नहीं जलाता. हुक्के का धुआं ठंडा हाेने के बाद भी नुकसान पहुंचाता हाेता है. इसमें कैंसर पैदा करने वाले एजेंट भारी मात्रा में हाेते हैं हांलाकि यह ेफडे काे जलाता नहीं है.
 
मिथक 7 : मिथक हुक्के की पाइप शेयर करने से काेई नुकसान नहीं है.