महिला सहित 3 वैज्ञानिकाें काे मेडिसिन का नाेबेल घाेषित

    07-Oct-2025
Total Views |
 
 
 
Nobel
 
साल 2025 का मेडिसिन नाेबेल प्राइज मैरी ई. ब्रंकाॅ, फ्रेड राम्सडेल और शिमाेन साकागुची काे मिला है. इन्हें यह प्राइज पेरीफेरल इम्यून टाॅलरेंस के क्षेत्र में किए गए रिसर्च के लिए दिया गया है. इसमें उन्हाेंने खाेज की है कि शरीर के शक्तिशाली इम्यून सिस्टम काे कैसे कंट्राेल किया जाता है, ताकि यह गलती से हमारे अपने अंगाें पर हमला न करे. दरअसल, हमारा इम्यून सिस्टम हर दिन हजाराें-लाखाें सूक्ष्मजीवाें से हमारी रक्षा करता है. ये सभी सूक्ष्मजीव अलग-अलग दिखते हैं. कई ने ताे अपने आप काे मानव काेशिकाओं जैसा दिखाने की क्षमता विकसित कर ली है, जिससे इम्यून सिस्टम काे यह पहचानना मुश्किल हाे जाता है कि हमला किस पर करना है और किसकी रक्षा करनी है.
 
ब्रंकाे, राम्सडेल और साकागुची ने इम्यून सिस्टम के सुरक्षा गार्ड यानी रेगुलेटरी ढ-सेल्स की पहचान की, जाे यह सुनिश्चित करती हैं कि इम्यून सेल हमारे अपने शरीर पर हमला न करें. इसके आधार पर कैंसर और ऑटाेइम्यून राेगाें के इलाज खाेजे जा रहे हैं. इसके अलावा इन खाेजाें की मदद से ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन (अंग प्रत्याराेपण) में भी मदद मिल रही है. इसके अलावा कई इलाज अब क्लिनिकल ट्रायल के दाैर से गुजर रहे हैं. इन तीनाें काे 10 दिसंबर काे स्टाॅकहाेम में 10.3 कराेड़ रुपए, गाेल्ड मेडल और सर्टिफिकेट इनाम के ताैर पर दिया जाएगा. मैरी ब्रंकाे और फ्रेड राम्सडेल ने 2001 में दूसरा बड़ा रिसर्च किया.