किसान मजदूर संघर्ष समिति (केएमएससी) से जुड़े किसानाें ने टांडा में दाे स्थानाें पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के संयुक्त पुतले जलाये.किसान मुआवजे के रूप में प्रति एकड़ 70,000 रुपये तत्काल जारी करना और राज्य में हाल ही में आई बाढ़ के कारण घराें, पशुओं और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानाें काे हुए नुकसान की पूरी प्रतिपूर्ति करने की मांग कर रहे हैं. केएमएससी के जिला अध्यक्ष परमजीत सिंह भुल्ला के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियाें ने जालंधर-पठानकाेट जी टी राेड पर अस्पताल चाैक, टांडा और चाेलांग टाेल प्लाजा पर पुतले जलाये. सभा काे संबाेधित करते हुए भुल्ला ने कहा कि किसान मज़दूर माेर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर किसानाें ने देशभर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पुतले फूंके. उन्हाेंने आराेप लगाया कि पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ मानव निर्मित थी और केंद्र और राज्य सरकाराें ने पाकिस्तान जाने वाले पानी काे राेकने के बहाने जानबूझकर पंजाब काे जलमग्न कर दिया.