पश्चिम रेलवे ने महिला शक्ति को प्रोत्साहन दिया

महिलाएं ईएमयू और ट्रैक्शन रखरखाव का कार्य कर रहीं

    07-Oct-2025
Total Views |
bfdbf  
मुंबई, 6 अक्टूबर (वि.प्र.)

पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) मुंबई के उपनगरीय रेल नेटवर्क को सुरक्षित और कुशलतापूर्वक चलाने के लिए महत्वपूर्ण तकनीकी भूमिकाओं में महिलाओं को सशक्त बनाकर समावेशिता को बढ़ावा दे रहा है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई सेंट्रल, कांदिवली और विरार स्थित ईएमयू कारशेड मुंबई की जीवन रेखा का आधार हैं. इन कारशेडों में लगभग 100 महिला तकनीशियनों और पर्यवेक्षकों की टीमें तैनात की गई हैं, जो 112 रेकों के महत्वपूर्ण रखरखाव कार्य को संभालती हैं. यह टीमें सुरक्षा मंजूरी, तेल लगाने (ल्यूब्रिकेंट) और बैटरी जांच सहित 45 महत्वपूर्ण गतिविधियों में सटीकता और दक्षता सुनिश्चित करती हैं, जिन्हें पहले पारंपरिक रूप से पुरुषों का क्षेत्र माना जाता था. इसके अतिरिक्त, पश्चिम रेलवे के कर्षण (टीआरडी) विभाग ने महालक्ष्मी कर्षण सबस्टेशन पर शहर की पहली महिला-प्रधान रखरखाव टीम की स्थापना करके लैंगिक समावेशन में एक नया मानक स्थापित किया है. इस टीम ने 25 केवी और 110 केवी उपकरणों के प्रबंधन के लिए गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया है.