तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के 15 सदस्यीय एकदिवसीय स्क्वाड में लाैट आए हैं. यह स्क्वाॅड भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हाेने वाली तीन मैचाें की घरेलू सीरीज के लिए है.मिशेल मार्श टीम की कप्तानी जारी रखेंगे, क्याेंकि पैट कमिंस इस समय उपलब्ध नहीं हैं.स्टार्क ने पिछले महीने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था.वह अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेले थे.वह वेस्टइंडीज टेस्ट दाैरे से लाैटने के बाद अपने वर्कलाेड का विशेष ध्यान रख रहे थे, ताकि एशेज की तैयारी प्रभावित न हाे.उनका अंतिम एकदिवसीय मैच नवंबर 2024 में एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ था.
इस बार स्टार्क उन 4 खिलाड़ियाें में से एक हैं, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से सीरीज हार के बाद ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीयस्क्वाॅड में शामिल किया गया है.इसके अलावा डेब्यू का इंतजार कर रहेबल्लेबाज मैथ्यू रेनशाॅ, मैट शाॅर्ट और मिच ओवेन काे भी टीम में जगह मिली है. शाॅर्ट पिछली सीरीज में मांसपेशियाें में खिंचाव के कारण नहीं खेल पाए थे. ओवेन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय चरण के दाैरान कन्कशन (सिर में चाेट लगने के कारण) का शिकार हाे गए थे. कमिंस की गैरमाैजूदगी में मार्श वनडे टीम की कप्तानी जारी रखेंगे, जाे एशेज की तैयारी के लिए कमर की हड्डी में खिंचाव से उबर रहे हैं.
एकदिवसीय स्क्वाॅड : मिचेल मार्श(कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर काॅनाॅली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जाेश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जाेश इंग्लिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशाॅ, मैथ्यू शाॅर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा.शामिल : मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशाॅ, मैथ्यू शाॅर्ट, मिशेल स्टार्क सेलेक्टर्स ने अगले साल हाेने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी के इरादे से शुरुआती 2 टी-20 इंटरनेशनल मैचाें के लिए मार्श की कप्तानी में 14 सदस्यीय स्क्वाॅड का भी चयन किया है. एलेक्स कैरी पर्थ में हाेने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. वह एडिलेड ओवल में क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड के दूसरे दाैर के मैच में खेलेंगे. वह न्यूजीलैंड दाैरे के कारण शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए थे.जाेश इंग्लिस पिंडली में मामूली चाेट के बाद टी-20 स्क्वाॅड में वापसी कर रहे हैं.