हिन्दी साहित्य सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में विगत कई वर्षाें की तरह इस वर्ष भी दशहरे के शुभ अवसर पर आयाेजित 26वें राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में हरिओम पवार सहित सभी कवियाें की रचनाओं ने दर्शकाें की जाेरदार वाहवाही लूटी. अग्राेहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तमप्रकाश अग्रवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लाेढ़ा प्रमुख अतिथि थे.साल 2025 का रज्जू भैया साहित्य पुरस्कार विख्यात कवि हरिओम पवार काे प्रदान किया गया. संस्था के अध्यक्ष के.के.सिंगला ने बताया कि इस अवसर पर हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर से आए सुप्रसिध्द कवियाें ने अपनी रचनाओं से दर्शकाें काे मंत्रमुग्ध कर दिया.संस्था के अध्यक्ष के.के. सिंगला ने बताया कि संस्था के मंच पर हरिओम पंवार (मेरठ) के अलावा शंभू शिखर (मधुबनी), तेजनारायण शर्मा (मुरैना), सुरेश अलबेला (काेटा), चिराग जैन (दिल्ली), पद्मिनी शर्मा (दिल्ली), डाॅ अतुल बाजपेयी (लखनऊ), सुनील साैम्य (चित्रकूट), मास्टर महेन्द्र हरियाणवी (झज्जर), कुमार मनाेज (इटावा) ने अपनी कविताओं से दर्शकाें की जमकर वाहवाही लूटी.