रायबरेली में इंसानियत की नहीं, संविधान की हत्या हुई : राहुल गांधी

    08-Oct-2025
Total Views |
 
 

RG 
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश के रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर मार डालने की घटना काे इंसानियत की हत्या करार दिया है.गांधी ने एक्स पर मंगलवार काे इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या सिर्फ एक इंसान की नहीं- इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है. आज भारत में दलित,आदिवासी, मुसलमान, पिछड़े और गरीब- हर उस व्यक्ति काे निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी आवाज़ कमजाेर है, जिसकी हिस्सेदारी छीनी जा रही है, और जिसकी जिंदगी सस्ती समझी जाती है.उन्हाेंने कहा, देश में नफरत, हिंसा और भीड़तंत्र काे सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है, जहां संविधान की जगह बुलडाेज़र ने ले ली है, और इंसाफ की जगह डर ने. मैं हरिओम के परिवार के साथ खड़ा हूं,