3.66 लाख वाेटर्स की जानकारी चुनाव आयाेग दे:SC

    08-Oct-2025
Total Views |
 


SC
 
सुप्रीम काेर्ट में आज यानी मंगलवार काे एसआईआर (वाेटर वेरिफिकेशन) पर सुनवाई हुई्. एसआईआर के खिलाफ वकील प्रशांत भूषण ने दलील दी कि आयाेग ने मतदाता सूची काे साफ करने के बजाय, समस्या काे और बढ़ा दिया है. उन्हाेंने कहा, इसमें पारदर्शिता का भी अभाव है. चुनाव आयाेग ने दिशानिर्देशाें के अनुसार जानकारी अपलाेड नहीं की है. सुनवाई के दाैरान 65 व्यक्तियाें की एक लिस्ट पेश की और कहा कि वे हलफनामा दाखिल कर सकते हैं.वहीं, वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, आपके माननीयाें ने उन्हें 65 लाख नामाें की सूची देने के लिए मजबूर किया, लेकिन जिन 3.66 लाख लाेगाें का नाम हटाए गए हैं, उनमें से किसी काे भी नाेटिस नहीं मिला है. इसपर काेर्ट ने कहा, हमनेनिर्देश दिया था कि सभी जिलाें में नामाें काे बाेर्ड पर लगाया जाएगा. जवाब में प्रशांत भूषण ने कहा, ऐसा नहीं किया गया है.काेर्ट ने आयाेग से पूछा- क्या 3.66 लाख लाेगाें में से जिसे नाेटिस नहीं मिला इस पर चुनाव आयाेग ने कहा- नहीं, किसी ने काेई शिकायत नहीं की है