विवाह के बाद महिलाओं काे भावनात्मक और शारीरिक परिवर्तनाें से सबसे ज्यादा गुजरना पड़ता है. ऐसे में वे अपनी सेहत काे उपेक्षित करती हैं. प्रस्तुत है महिलाओं की सेक्स समस्याओं का घरेलू इलाज-
महिलाओं काे रक्त की कमी, प्रदर राेग, अत्यधिक मासिक स्राव में पेठे का साग घी में भूनकर सुबह-शाम खाना चाहिए या फिर पेठे के रस में शकर मिलाकर आधा कप पीना चाहिए. यह याैन राेगाें में भी लाभकारी है.
गर्भाशय की कमजाेरी, बार-बार गर्भस्राव हाेना, प्रदर राेग में सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाकर सेवन करना अथवा सिंघाड़े के आटे की राेटी बनाकर खाना लाभकारी हाेता है.
यदि महिलाएं सुबह एक-दाे मुट्ठी काले तिल का सेवन करें, ताे माहवारी संबंधी गड़बड़ी दूर हाे जाती है, त्वचा भी सुंदर बनती है.