असली शिवसेना किसकी, फैसला आज !

    08-Oct-2025
Total Views |
 

shiv 
 
महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा का विषय बने असली शिवसेना किसकी है? के ऐतिहासिक सवाल पर कल यानी 8 अक्टूबर काे सुप्रीम काेर्ट में सुनवाई हाेगी.पिछले 3 सालाें से चल रहे इस विवाद पर बुधवार काे जस्टिस सूर्यकांत की बेंच के समक्ष अंतिम बहस हाेगी, जिसके बाद देखना हाेगा कि काेर्ट अपना फैसला सुरक्षित रखता है या तुरंत सुनाता है. इस सुनवाई ने न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश का ध्यान खींचा है.शिवसेना के नाम और पारंपरिक धनुष- बाण चुनाव चिन्ह काे लेकर दाे गुटाें, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच चल रहा विवाद पिछले 3 सालाें से सुप्रीम काेर्ट में लंबित है. 2022 में शिवसेना में एक बड़ी बगावत हुई थी. उसके बाद फरवरी 2023 में चुनाव आयाेग ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट काे शिवसेना नाम और धनुष- बाण चुनाव चिन्ह दे दिया. उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयाेग के इन आदेशाें काे चुनाैती दी थी. इस मामले में कई प्रारंभिक सुनवाइयां हाे चुकी हैं, और कल हाेने वाली सुनवाई काे अंतिम चरण की निर्णायक कार्यवाही माना जा रहा है.अदालत में दाेनाें पक्षाें की विस्तृत बहस पूरी हाे चुकी है, और कल फैसला सुनाए जाने की संभावना है.
 
असीम सराेदे ने क्या कहा? इस सुनवाई की पृष्ठभूमि में, एडवाेकेटअसीम सराेदे ने अप्रत्यक्ष रूप से माेदी और शिंदे की आलाेचना की है. सुप्रीम काेर्ट ने घाेषणा की है कि वह कल शिवसेना के चुनाव चिह्न धनुष-बाण पर अंतिम सुनवाई करेगा. उम्मीद है कि जज सूर्यकांत 8 अक्टूबर काे ज़रूर सुनवाई करेंगे. इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी नवी मुंबई में एक ऐसे हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे जाे बनकर तैयार नहीं है और साथ ही, क्या सुप्रीम काेर्ट संविधान के साथ अनैतिकता करके सत्ता की हवा में चूर एकनाथ शिंदे का विमान गिरा देगा? उन्हाेंने एक तीखी टिप्पणी की है जिसका जवाब हमें जल्द ही पता चल जाएगा. इस बीच, उद्धव ठाकरे गुट ने जुलाई में ही अदालत में एक याचिका दायर कर शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह काे लेकर विवाद पर जल्द फैसला की मांग की थी.14 जुलाई काे सुप्रीम काेर्ट में इस पर सुनवाई हुई थी.इस सुनवाई के दाैरान, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति बागची की पीठ ने स्पष्ट किया था.वाहवाही लूटी.