मैं आपके साथ हूं: विजय थलापति

    08-Oct-2025
Total Views |
 

vijay 
 
तमिल सुपरस्टार और नेता विजय थलापति ने करूर में हुई भगदड़ के पीड़ित परिवाराें से वीडियाे काॅल पर बात करके उनका दर्द बांटने की काेशिश की है.पिछले महीने हुई इस दर्दनाक घटना में 41 लाेगाें की माैत हाे गई थी और 100 से ज्यादा घायल हुए थे. विजय ने अब तक 4 से 5 परिवाराें से करीब 20 मिनट तक बातचीत की. तमिल सुपरस्टार और अब नेता बने विजय ने करूर की भगदड़ जान गंवाने वाले लाेगाें के परिवाराें से वीडियाे काॅल के जरिए बात करना शुरू कर दिया है. ये हादसा पिछले महीने तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली के दाैरान हुआ था. विजय की पार्टी तमिलगा वेट्ट्री कझगम (टीवीके) की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक विजय अब तक 4 से 5 परिवारसे बात कर चुके हैं. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं जिन्हाेंने अपने परिजनाें काे इस दर्दनाक हादसे में खाे दिया था. सूत्राें के अनुसार हर वीडियाे काॅल करीब 20 मिनट चली. इस दाैरान विजय ने परिवाराें काे सांत्वना दी और कहा कि मैं आपके साथ हूं और आपके साथ खड़ा रहूंगा.विजय ने परिवाराें काे ये भी बताया कि वाे फिलहाल कुछ वजहाें से उनसे मिल नहीं पा रहे हैं लेकिन जल्द ही व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने आएंग