वालचंद संचेती पुनः कैंप एजुकेशन सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष बने

    08-Oct-2025
Total Views |

vdavds 
कैंप, 7 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

वालचंद संचेती कैंप एजुकेशन सोसाइटी (पुणे-1) के कार्यकारी अध्यक्ष पुनः चुने गए हैं. हाल ही में वर्ष 2025- 2026 के लिए कार्यकारी मंडल का चुनाव किया गया. इसके बाद, उदय पुंडे उप कार्याध्यक्ष, बाबूराव जवलेकर मानद सचिव, सुभाष अग्रवाल कोषाध्यक्ष, और आशा धेंडे कार्यकारी सचिव के रूप में सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुने गए. बता दें कि वालचंद संचेती संस्था के पूर्व छात्र हैं और पिछले 52 वर्षों से पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. संचेती शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रयोग करके छात्रों को अद्यतन और आधुनिक शिक्षा प्रदान करने का सदैव प्रयास करते हैं. जबकि उदय पुंडे, बाबूराव जवलेकर और सुभाष अग्रवाल कई वर्षों से कार्यकारी मंडल में कार्यरत हैं.कैंप एजुकेशन सोसाइटी पिछले 141 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है और पुणे के पूर्वी भाग में गरीब छात्रों को शिक्षा प्रदान करने वाली एकमात्र संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त है. वर्तमान में, संस्था के 40 विभागों में पूर्व-प्राथमिक से स्नातकोत्तर तक 15,000 से अधिक छात्र मराठी और अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन कर रहे हैं.