प्रधानमंत्री माेदी की उपस्थिति में बुधवार काे लगभग 20 हजार कराेड़ से बना नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपाेर्ट का शुभारंभ किया गया. इस भव्य समाराेह में पीएम माेदी ने एयरपाेर्ट के पहले चरण का उद्घाटन करते हुए कहा-देश की प्रगति के याेगदान में महाराष्ट्र हमेशा अग्रसर रहा है. उन्हाेंने कहा-विकसित भारत का सपना हमारी प्रेरणा है. भारत का विकास अब काेई भी नहीं राेक सकता. उन्हाेंने तंज कसते हुए कहाआघाड़ी सरकार के चलते याेजनाएं रुकीं रहीं. इससे देश का हजाराें कराेड़ का नुकसान हुआ. पीएम ने कहा-मुंबई देश के सबसे वाइब्रेंट शहराें में से एक है. कांग्रेस पर हमला बाेलते हुए माेदी ने कहा-एक देश के दबाव में कांग्रेस ने मुंबई हमले का बदला नहीं लिया.इससे आतंकियाें के हाैसले बढ़े और देश काे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी.
उन्हाेंने देशवासियाें से अपील की कि वे स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं. इससे देश का पैसा देश में ही रहेगा. उन्हाेंने कहा- देश अब तेजी से आगे बढ़ रहा जाे अब रुकने वाला नहीं है. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार माेदी ने कहा उस समय हमारी सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थी, लेकिन उस समय की सरकार ने विदेशी दबाव में ऐसा नहीं करने दिया. पीएम ने मनमाेहन सरकार में गृह मंत्री रहे पी चिदंबरम का नाम लिए बिना उनके बयान का जिक्र किया. 30 सितंबर काे चिदंबरम ने कहा, 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद उनके मन में भी बदला लेने का विचार आया था, लेकिन उस वक्त की कांग्रेस सरकार ने सैन्य कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया. पीएम ने 22 मिनट की स्पीच में ऑपरेशन सिंदूर, जीएसटी रिफाॅर्म और विकसित भारत का जिक्र किया.2008 में आतंकियाें ने भी मुंबई शहर काे बड़े हमले के लिए चुना. तब की कांग्रेस सरकार ने कमजाेरी का मैसेज दिया.
आतंकियाें के सामने घुटने टेके. हाल ही में कांग्रेस के बड़े नेता और जाे देश के गृह मंत्री तक रह चुके हैं. उन्हाेंने एक इंटरव्यू में दावा किया कि मुंबई हमले के बाद हमारी सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थीं.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह हवाई अड्डा महाराष्ट्र की जीडीपी में एक प्रतिशत की बढ़ाेतरी करने की क्षमता रखता है. फडणवीस ने दावा किया है कि नरेंद्र माेदी के साथ बैठक में वाे सारे काम पूरे हाे गए जाे दस साल में नहीं हुए थे. उन्हाेंने अटल सेतु और वाटर टैक्सी कनेक्टिविटी का भी ज़िक्र किया.उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आघाड़ी सरकार पर विकास परियाेजनाओं में बाधा डालने का आराेप लगाया और दावा किया कि महायुति सरकार ने स्पीड ब्रेकर काे उखाड़ फेंका. उन्हाेंने कहा कि राज्य का विकास दाेगुनी गति से हाे रहा है.उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि आज का दिन मुंबई और महाराष्ट्र के लिए स्वर्णिम अक्षराें में लिखे जाने जैसा है. उन्हाेंने दावा किया कि हवाई अड्डे से राेज़गार के कई अवसर पैदा हाेंगे और यह पूरे महाराष्ट्र के आर्थिक विकास काे एक नई दिशा देगा.