आंध्र प्रदेश के डाॅ. बीआर अंबेडकर काेनासीमा जिले के रायवरम में बुधवार काे एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.हादसे में छह लाेगाें की माैत हाे गई. कई लाेग घायल हैं. घायलाें काे अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में लापरवाही के कारण हादसे की आशंका है. घटना के कई वीडियाे सामने आए हैं. एक वीडियाे में पूरा फैक्ट्री जलती दिख रही है. एक अन्य वीडियाे में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा है. वहीं, दूर से रिकाॅर्ड किए एक वीडियाे में फैक्ट्री से धुएं का गुबार काफी ऊंचाई तक उठता हुआ दिखा. इस दाैरान कई धमाके भी हुए. पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री में लापरवाही के कारण हादसे की आशंका जताई है.
पूरे इलाके में आग लगने के बाद धमाके की आवाज से हड़कंप मच गया है. सीएम चंद्रबाबू ने अधिकारियाें काे घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने ए्नस पर लिखा- इस दुर्घटना में कई लाेगाें की जान जाने की खबर से गहरा दुख हुआ है. मैंने अधिकारियाें से दुर्घटना के कारणाें, वर्तमान स्थिति, राहत कार्याें और चिकित्सा सहायता के बारे में बात की है. मैंने अधिकारियाें काे घटनास्थल पर जाने और राहत कार्याें में शामिल हाेने का निर्देश दिया है. ज़िला पुलिस और फायरब्रिगेड विभाग की टीमें हादसे की सूचना मिलते ही माैके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के साथ-साथ आसपास के इलाके काे सुरक्षित करने में जुट गईं्.