गोला बारूद निर्माणी खड़की में हिन्दी पखवाड़ा संपन्न

    09-Oct-2025
Total Views |
davdv
पुणे, 8 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

गोला बारूद फैक्टरी, खड़की में 14 से 29 सितंबर तक आयोजित हिंदी पखवाड़ा का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ. इस पंद्रह दिवसीय आयोजन में कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने न केवल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, बल्कि राजभाषा के प्रति अपने उत्साह का भी प्रदर्शन किया. पखवाड़े के दौरान हिन्दी ज्ञान, निबंध, वक्तृत्व, कविता पाठ, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, टंकण एवं एकल गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 29 सितंबर को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर फैक्टरी के मुख्य महाप्रबंधक अरुण रा.ठाकुर समारोह के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि हिंदी सिर्फ सरकारी कामकाज की भाषा नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति की वाहक और सहज संपर्क का सूत्र है. हमें इसे अपने कामकाज की भाषा के रुप में अपनाना चाहिए. कार्यालय का लक्ष्य हिंदी को स्वेच्छा से अपनाने की भावना को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक के करकमलों से वार्षिक राजभाषा पत्रिका रत्नावली के 28 वें अंक एवं राजभाषा कार्यान्वयन के प्रचार-प्रसार के लिए प्रकाशित पुस्तिका (बुकलेट) का विमोचन किया गया. इसके पश्चात वर्ष 2024- 2025 के दौरान हिंदी में कार्य करने वाले 10 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रमाणपत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. हिंदी में अधिक डिक्टेशन देने वाले निशीथ द्विवेदी, महाप्रबंधक को प्रमाणपत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए प्रशासनिक विभाग के दो अनुभाग सतर्कता कार्यालय एवं सामान्य प्रशासन (श्रम कल्याण) को राजभाषा चल शील्ड, प्रमाणपत्र एवं नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. उसी प्रकार उत्पादन एवं तकनीकी अनुभाग के दो अनुभाग एल-1 एवं एफ-1 अनुभाग को राजभाषा चल शील्ड, प्रमाणपत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. समापन समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण हमारी हिंदी हमारा अभिमान विषय पर प्रस्तुत भावपूर्ण लघु नाटक रहा. इस समारोह का सफलतापूर्वक सूत्रसंचालन श्रद्धा पवार ने किया. तथा आभार प्रदर्शन मुबारक चांद शेख ने किया.इस अवसर पर निर्माणी के वरिष्ठ अधिकारी, जे.सी.एम. तृतीय एवं चतुर्थ स्तर परिषद, पदाधिकारीगण, यूनियनों एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारीगण तथा कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित थे.