बेटियां लिव इन रिलेशन में न रहें : राज्यपाल

    09-Oct-2025
Total Views |
 
 

love 
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाराेह में बुधवार काे बेटियाें काे नसीहत दी. कहा, अभी लिव-इन-रिलेशन का चलन है. इसमें मत पड़िएगा. अच्छा फैसला करिए. मैंने 50-50 टुकड़े कर बीम में भरने वालाें काे देखा है. पिछले 10 दिन से ऐसी घटनाओं के बारे सूचनाएं मिल रही हैं, सुनकर कष्ट हाेता है. यह ऐसा समाज है, जाे आम खाता है, गुठलियां फेंक देता है.सावधान रहिए और सुरक्षित रहिए.उन्हाेंने कहा, एक हाईकाेर्ट के जज ने चिंता जताई. पाॅक्साे एक्ट के बारे में बताया. ऐसे लाेग जाे गलत काम करते हैं, भाग जाते हैं.
 
उन्हाेंने मुझे बताया कि मैडम एक-दाे लाेग हैं, हमें न्याय भी देना है. समय नहीं है ताे हम क्या करें? आप मदद कीजिए. मैंने कहा- जरूर करेंगे. जज ने मुझसे कहाएक काम आप ऐड कर दीजिए कि पाॅक्साे एक्ट में जाे बच्चियां जहां भी रहती हैं, उनके लिए क्या करना चाहिए.राज्यपाल ने कहा, मैंने सभी यूनिवर्सिटी से जानना चाहा कि इस पर क्या किया जा सकता है. सर्वे वगैरह से कुछ हाे सकता है क्या? इन बच्चियाें तक कैसे पहुंचें. फिर मैंने 40 बेटियाें काे बंद कमरे में सामने बिठाया.चार बेटियाें की बात सुनी. एक ने कहा- मेरे पिताजी मुझे प्रताड़ित करते थे. दूसरी ने कहा- मामा. तीसरी ने कहा- काका. चाैथी ने कहा- पड़ाेसी. बेटियाें ने हिम्मत दिखाई.वाे पुलिस स्टेशन पर गईं.