मध्य प्रदेश का तामिया

    09-Oct-2025
Total Views |
 

MP 
 
प्रकृति की गाेद में बसा तामिया एक सुरम्य हिल स्टेशन है, जाे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित है, यह घने जंगलाें, पहाड़ाें और घाटियाें के सुंदर दृश्याें के लिए जाना जाता है. यहां चट्टानाें के किनाराें पर ब्रिटिश काल के कुछ घर बने हुए हैं. यहां आकर आप सतपुड़ा रेंज के घने जंगलाें के बीच ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं.