विजय कुमार ने 01 अक्टूबर 2025 काे मध्य रेल के महाप्रबंधक (जीएम) का पदभार ग्रहण कर लिया है. वे भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियर सेवा (आईआरएसएमई), 1988 बैच के एक अनुभवी अधिकारी हैं और उन्हाेंने धर्म वीर मीणा का स्थान लिया है. मध्य रेल के महाप्रबंधक बनने से पहले, विजय कुमार ने चित्तरंजन लाेकाेमाेटिव वर्क्स (सीएलडब्लू) के महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया. उनके गतिशील नेतृत्व में, सीएलडब्लू ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दाैरान विश्वस्तरीय विशेषताओं वाले 700 इंजनाें के रिकाॅर्ड ताेड़ उत्पादन की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.
अपने 35 वर्षाें से अधिक के शानदार करियर में, कुमार ने रेलवे बाेर्ड में टैल्गाे ट्रेनाें के गति परीक्षणाें का संचालन किया और नेशनल हाई स्पीड रेल काॅर्पाेरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) में भी महत्वपूर्ण याेगदान दिया. पंजाब इंजीनियरिंग काॅलेज, चंडीगढ़ से बी.टेक की डिग्री वाले कुमार काे अपने परिणाम-उन्मुख नेतृत्व के लिए जाना जाता है. उन्हें उत्कृष्ट याेगदान के लिए माननीय रेल मंत्री पुरस्कार से तीन बार सम्मानित किया गया है. मध्य रेल का पदभार संभालने के बाद, वह इसे सुरक्षा, यात्री सुविधा और क्षमता वृद्धि में अग्रणी बनाने की दिशा में काम करेंगे, जाे विकसित भारत के लक्ष्य के अनुरूप है.