अग्रवाल बिजनेस कनेक्ट द्वारा दिवाली मिलन संपन्न

सौहार्द, उमंग और अपनेपन से भरी यादगार शाम; कार्यक्रम में 75 से अधिक सदस्य परिवारों सहित रहे उपस्थित

    01-Nov-2025
Total Views |
VD
शिवाजीनगर, 31 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

अग्रवाल बिजनेस कनेक्ट (पुणे) के तत्वावधान में आयोजित दिवाली मिलन समारोह बुधवार (29 अक्टूबर) को अत्यंत उत्साह, ऊर्जा और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर 75 से अधिक सदस्य अपने परिवारों सहित उपस्थित रहे, जिससे पूरा वातावरण आनंद और उत्सव के रंगों से सराबोर हो गया. दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण के साथ शुरु हुए इस कार्यक्रम में दिवाली मिलन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मनोरंजक खेल, मस्ती भरी गतिविधियां और पारिवारिक सहभागिता रही. उपस्थित सदस्यों ने खुलकर भाग लिया और हंसी-मजाक के साथ इस शाम को यादगार बना दिया. पुराने सदस्यों से दोबारा मुलाकात और नए सदस्यों से परिचय ने सभी के बीच आत्मीयता और अपनत्व का माहौल बना दिया. कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर के रूप से एड. खुशबू केजरीवाल, नीलेश बगड़िया और मंथन अग्रवाल ने जिम्मेदारी निभाई. वहीं संस्था के को फाउंडर मनोज अग्रवाल ने ऑनलाइन अग्रवाल बिजनेस डायरेक्टरी की घोषणा की. को-फाउंडर हेमंत की अग्रवाल ने भविष्य में सभी अग्रवाल भाई बहनों के लिए एबीसी फ्लेक्सी मॉडल शुरू करने की घोषणा की.समिति के सदस्यों में, निलेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, केतन गोयल और अंजलि अग्रवाल, मोहनीश अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, प्रथमेश अग्रवाल, गरिमा देवीदान, रोहित अग्रवाल, अमित गुप्ता, योगेश सिंघानिया ने टीम भावना, समर्पण और उत्तम समन्वय से कार्यक्रम को सहजता और सफलता के साथ सम्पन्न कराया. उपस्थित सदस्यों ने यह वेिशास व्यक्त किया कि अग्रवाल बिजनेस कनेक्ट आगे भी समाज में व्यवसायिक सहयोग, सामाजिक समरसता और पारिवारिक एकता को बढ़ाने के अपने मिशन को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाएगा.  
 
एक-दूसरे से संवाद और व्यावसायिक अवसरों पर चर्चा

 संगठन के प्रमुख सदस्यों ने सभी का स्वागत करते हुए पिछले वर्ष की उपलब्धियों का संक्षिप्त उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि अग्रवाल बिजनेस कनेक्ट ने समाज के व्यापारिक वर्ग को एक सशक्त मंच प्रदान किया है, जहां सदस्य एक-दूसरे के साथ व्यावसायिक सहयोग और पारिवारिक संबंधों को मजबूती देते हैं. पूरे आयोजन के दौरान सदस्यों ने एक-दूसरे से संवाद करते हुए नए व्यावसायिक अवसरों पर चर्चा की. संगठन के आगामी कार्यक्रमों की दिशा पर विचार साझा किए.