DYPU अब ज्ञान प्रसाद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाएगा

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ग्लोबल विजन, नई पद्धति और उज्ज्वल भविष्य हेतु नाम में बदलाव

    01-Nov-2025
Total Views |
 
BDFB
पिंपरी, 31 अक्टूबर (आ.प्र.)

डॉ. वाई. पाटिल ज्ञान प्रसाद यूनिवर्सिटी को अब एक नया नाम मिल रहा है. यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर ज्ञान प्रसाद ग्लोबल यूनिवर्सिटी कर दिया गया है और यह यूनिवर्सिटी डॉ. डी. वाई पाटिल यूनिटेक सोसायटी का हिस्सा है, ऐसा प्र-कुलपति डॉ. सोमनाथ पी. पाटिल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रोहिणी एस. पाटिल ने कहा. गुरुवार को ज्ञान प्रसाद ग्लोबल यूनिवर्सिटी की घोषणा की गई. इस मौके पर प्र-उपकुलपति डॉ. धीरज अग्रवाल, डॉ. मोहन वामन, रजिस्ट्रार डॉ. अतुल कुमार मौजूद थे. इस मौके पर सोमनाथ पाटिल ने कहा, ज्ञान प्रसाद ग्लोबल यूनिवर्सिटी डॉ. डी. वाई. पाटिल यूनिटेक सोसाइटी द्वारा बनाई गई एक नई ग्लोबल पहचान है. इस इनोवेशन के पीछे डॉ. डी. वाई. पाटिल, डॉ. पी. डी. पाटिल और डॉ. भाग्यश्री पाटिल व डॉ. रोहिणी पाटिल का दृष्टिकोण है. इनोवेटिव और भविष्य को ध्यान में रखकर सोचने की दिशा में एक जशरी कदम है. यूनिवर्सिटी की यह नई पहचान निरंतरता और विकास दोनों का प्रतीक है. ज्ञान और शिक्षा इस संस्था की आत्मा हैं और ग्लोबल शब्द यूनिवर्सिटी के नई वचनबद्धता का संकेत है. डॉ. सोमनाथ पाटिल ने आगे कहा, बदलाव की यह प्रक्रिया सिर्फ नाम बदलने के बारे में नहीं है. इस अभियान और दिशा को फिर से मजबूत करना है. ज्ञान प्रसाद ग्लोबल यूनिवर्सिटी अब ज्ञान और महान लक्ष्यों के मूल्यों को बनाए रखते हुए, छात्रों को एक बड़े और ग्लोबल नजरिए के साथ तैयार करेगी. आज की शिक्षा सिर्फ कक्षा तक सीमित नहीं होनी चाहिए. इसे स्थानीय विचारों को ग्लोबल मौकों से जोड़ना चाहिए. योजना में लचीलापन व बहु-विषयक शिक्षा और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर जोर ज्ञान प्रसाद ग्लोबल यूनिवर्सिटी की सीईओ डॉ. रोहिणी पाटिल ने कहा, इस यूनिवर्सिटी की नींव डॉ. डी. वाई. पाटिल यूनिटेक सोसाय टी की चार दशकों की शैक्षणिक उत्कृष्टता पर आधारित है. ज्ञान प्रसाद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के तौर पर अब हम एक नए दृष्टि के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हम ग्लोबल क्षितिज का विस्तार करने, शिक्षा में नई पद्धति और बेहतरीन नेतृत्व को शामिल करने के एक नए दृष्टि के साथ आगे बढ़ने जा रहे हैं. ऐसे समय में जब भारत में उच्च शिक्षा क्षेत्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020के अंतर्गत तेजी से बदल रहा है, इस योजना में लचीलापन व बहु- विषयक शिक्षा और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर जोर दिया गया है.  
 
ग्लोबल एजुकेशन हब के तौर पर मजबूत करेगी

आनेवाले समय में ज्ञान प्रसाद ग्लोबल यूनिवर्सिटी रिसर्च के जरिए ग्लोबल स्तर पर असर डालेगी. इंडस्ट्री से जुड़े कोर्स के जरिए नई पद्धति और भविष्य को ध्यान में रखकर शिक्षा देगी. भारत को एक ग्लोबल एजुकेशन हब के तौर पर मजबूत करेगी.ज्ञान यानी ज्ञान और प्रसाद यानी ज्ञान देना, इन मुख्य मूल्यों पर आधारित शिक्षा इस यूनिवर्सिटी का लंबे समय का अभियान होगा. डॉ. सोमनाथ पाटिल, प्र-कुलपति