गुलटेकड़ी, 11 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पुणे और महाराष्ट्र के गुड़ व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए पहल करने वाले पुणे जैगरी मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रुप में अजीत सेटिया निर्विरोध चुने गए हैं. एसोसिएशन की हाल ही में वार्षिक बैठक हुई. इसमें 11 कार्यकारी सदस्यों, पदाधिकारियों और आमंत्रित सदस्यों का भी चुनाव किया गया. नई कार्यकारिणी में अजीत शाह को सर्वसम्मति से संघ का उपाध्यक्ष, श्रीकांत कलंत्री को सचिव और शशांक हापसे को कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके साथ ही निखिल मेहता, राजेंद्र गुगले, जवाहरलाल बोथरा, मंगेश पारलेशा, विपुल ओसवाल, संपत भटेवारा, प्रवीण गांधी को कार्यकारी सदस्य चुना गया, जबकि अभिनव पावेचा और कल्पेश जैन को भी आमंत्रित सदस्य चुना गया है. नई कार्यकारिणी अगले दो वर्षों, यानी 2026 से 2028 तक, के लिए कार्यरत रहेगी. एसोसिएशन में 60 व्यापारी हैं जो गुलटेकड़ी मार्केटयार्ड में गुड़ के होलसेल व्यापार से जुड़े हैं. बताया गया कि एसोसिएशन ने गुड़ पर स्टॉक सीमा, बिक्री कर, काला गुड़ और वैट के मुद्दे पर आंदोलन का नेतृत्व किया और प्रमुख भूमिका निभाई थी. एसोसिएशन और इसके सदस्यों ने आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर वैट, रिटेल क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का व्यापारियों का विरोध, एलबीटी, खाद्य सुरक्षा अधिनियम और मार्केटयार्ड की विभिन्न समस्याओं जैसे मुद्दों पर पूना मर्चेंट्स चेंबर के संघर्ष में भी कंधे से कंधा मिलाकर सक्रिय रूप से भाग लिया है.