विवेक कुमार गुप्ता बने मध्य रेल के अतिरिक्त महाप्रबंधक

    13-Nov-2025
Total Views |
 
vdsvb
मुंबई, 12 नवंबर (वि.प्र.)

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने 11 नवंबर 2025 को मध्य रेल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है. यह नियुक्ति महाप्रबंधक विजय कुमार के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बाद की गई है. भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसई) के 1988 बैच के अधिकारी गुप्ता वर्तमान में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक हैं. इससे पहले, उन्होंने नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के प्रबंध निदेशक के रूप में भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. गुप्ता ने रेलवे बोर्ड में प्रधान कार्यकारी निदेशक (गति-शक्ति) सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जहाँ वे पीएम गति-शक्ति पहल के तहत प्रमुख रेलवे परियोजनाओं की एकीकृत योजना और क्रियान्वयन के लिए जिरमेदार थे. अपने शानदार करियर के दौरान, उन्होंने पश्चिम और मध्य रेल दोनों में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) और मंडल रेल प्रबंधक (भुसावल) जैसे प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया. भुसावल मंडल में, उन्होंने संरक्षा, बुनियादी ढांचे में वृद्धि और कुशल परिचालन पर ध्यान केंद्रित किया. मुंबई रेलवे विकास कॉरपोरेशन (एमआरवीसी) में मुख्य इंजीनियर के रूप में, उन्होंने 20,000 करोड़ से अधिक की एमयूटीपी परियोजनाओं के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रेलवे परिचालन और परियोजना निष्पादन में व्यापक अनुभव रखने वाले गुप्ता के नेतृत्व में मध्य रेल से परिचालन उत्कृष्टता और यात्री सेवा में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने की उम्मीद है.