मुलुंड पूर्व में कोकण महोत्सव का भव्य उद्घाटन

    15-Nov-2025
Total Views |

bfvb
मुंबई, 14 नवंबर (आ.प्र.)

मुलुंड तालुका क्रीड़ा संकुल में भारतीय जनता पार्टी तथा मुलुंड सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोकण महोत्सव 2025 का भव्य उद्घाटन सूचना अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली के शुभहस्तों से किया गया. संयोजक एवं पूर्व नगरसेवक प्रकाश गंगाधरे के मार्गदर्शन में आयोजित इस महोत्सव के माध्यम से कोकण की समृद्ध परंपरा, विविध संस्कृति, स्वादिष्ट व्यंजन और लोककला का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. यह महोत्सव स्थानीय कलाकारों, किसानों, स्व-रोजगार व्यावसायिकों और उद्यमियों के लिए अपने कौशल को प्रदर्शित करने और व्यापार विस्तार का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा. कोकण की सांस्कृतिक धरोहर को नमन करते हुए आयोजकों ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कोकण की कला, परंपरा और स्वाद का आनंद लें. इस अवसर पर उद्यमी मुकुंद काकड़, कांतीलाल करनी, संदीप सालवी, पद्माकर हबीब, रत्नाकर तावडे, मध्य मुलुंड महामंत्री वैभव पाटिल, प्रकाश जाधव, विलास सिंह राजपूत, वार्ड क्र. 104 अध्यक्ष अभिजीत साबले, महामंत्री प्रवीण म्हात्रे, संजय काले, महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष (महाराष्ट्र प्रदेश) भारती चौधरी, वार्ड क्र. 106 अध्यक्ष अस्मिता गोखले, सानिका चव्हाण, वार्ड क्र. 104 महिला मोर्चा अध्यक्ष पारुल खत्री, विजया पवार, रेखा सिंगवनी, कविता सोनार आदि मान्यवर उपस्थित थे.