बीएसएनएल के पेन्शनरों ने लिया लाइफ सर्टिफिकेट शिविर का लाभ

    16-Nov-2025
Total Views |

bfdsbfd


पुणे, 15 नवंबर (आ.प्र.)
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के महाराष्ट्र एवं गोवा कार्यालय के लेखा नियंत्रक द्वारा गुरुवार (13 नवंबर) को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक टेलीफोन भवन, बाजीराव रोड, में बीएसएनएल पेन्शनरों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर लेखा नियंत्रक डॉ. सतीश चंद्र झा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. शिविर के दौरान वरिष्ठ लेखा अधिकारी विष्णु बोराडे और मुकेश उपस्थित थे. पेंन्शनरों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार करने में तकनीकी सहायता प्रदान की गई. इस पहल से पेन्शनरों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया और अधिक सुविधाजनक और आसान हो गई है और उपस्थित पेंन्शनरों ने इस पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की. यह जानकारी वरिष्ठ लेखा अधिकारी विष्णु बोराडे ने दी.