बिहार में भीषण आग में 10 झुलसे : 5 की हुई माैत

    17-Nov-2025
Total Views |
 
 
 
BH
मुजफ्फरपुर में एक भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के 10 लाेग जिंदा जल गए.जानकारी के अनुसार 5 की माैत माैके पर ही माैत हाे गई. जबकि 4 गंभीर हालत में है और एक आंशिक रूप से जख्मी हैं.घटना माेतीपुर नगर परिषद नेता राेड की हैं. जानकारी के अनुसार सुबह 3 से 4 बजे के बीच अचानक ललन साह के घर के तीसरे माले में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.घटना में ललन साह, उनकी पत्नी पूजा, दाे बेटी और ललन साह की मां सुशीला देवी की जिन्दा जलकर माैत हाे गई.
वहीं घटना में ललन साह की एक ेटी, एक भांजी और दाे अन्य रिश्तेदार, जाे इनके यहां ही रहते थे, वाे बुरी तरह से जल गए.
 
सभी 70-80 प्रतिशत तक जल चुके हैं, गंभीर स्थिति में चाराें का इलाज एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में किया जा रहा हैं. वहीं घटना स्थल पर अग्निशमन की टीम पहुंची और आग काे बुझाया.पुलिस के साथ FSL की टीम भी माैके पर पहुंची और घटना के कारणाें का पता लगा रही है. डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारी ने बताया की तीन मंजिलें मकान में आग लग गई और 5 लाेगाें की माैत हाे गई. साथ 5 लाेग घायल हाे गए. इसमें 4 लाेगाें की हालत चिंताजनक है. जिसकाे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच भेजा गया है,जबकि एक घायल का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है.