श्रीनगर के थाने में धमाके से 9 मृत : 32 घायल

    17-Nov-2025
Total Views |
 
 

sh 
फरीदाबाद से सफेदपाेश आतंकी नेटवर्क से जब्त अमाेनियम नाइट्रेट में शुक्रवार देर रात काे श्रीनगर के नाैगाम पुलिस स्टेशन में विस्फाेट हाे गया. विस्फाेट इतना जाेरदार था कि धमाके से थाने का एक हिस्सा ढह गया और वहां पार्किंग में खड़ी गाड़ियाें में आग लग गई. धमाकाें में पुलिस इंस्पेक्टर समेत 9 लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि 32 से ज्यादा लाेग घायल हाे गए.उपराज्यपाल मनाेज सिन्हा ने जांच के आदेश दिए. केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने कहाथाने में दुर्घटनावश धमाका हुआ अनावश्यक अटकलें न लगायी जाएं.
धमाके के समय थाने की इमारत में डीएसपी रैंक के एक अधिकारी व तहसीलदार समेत करीब 50 लाेगाें के उपस्थित हाेने का दावा किया जा रहा है. अधिकारियाें के अनुसार 32 लाेग घायल हुए हैं. इनमें से 24 पुलिसकर्मी हैं. 5 घायलाें काे सेना के बेसहाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शेष काे श्रीनगर के अन्य हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आतंकी हमले से इन्कार किया है और इसे हादसा बताया है.
 
बताया जा रहा है कि यह धमाका दिल्ली विस्फाेट में लिप्त जैश-ए-माेहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद के पकड़े गए सफेदपाेश आतंकियाें के गिराेह से फरीदाबाद में बरामद अमाेनियम नाइट्रेट में विस्फाेट केकारण हुआ है. फरीदाबाद में पकड़े गए कश्मीरी आतंकी डाॅ.मुजम्मिल के ठिकाने से जब्त किए गए 360 किलाेग्राम अमाेनियम नाइट्रेट का कुछ हिस्सा एफएसएल लैब में था और शेष काे नाैगाम थाने के माल गाेदाम में रखा गया था.अधिकारियाें के अनुसार 24 पुलिसकर्मियाें और 3 अन्य काे अलगअलग हाॅस्पिटल में रखा गया है.अक्टूबर माह में इसी नाैगाम क्षेत्र में ही जैश-ए-माेहम्मद के पाेस्टर दिखाई दिए थे.उसके बाद सफेदपाेश आतंकियाें के नेटवर्क का खुलासा हुआ और दर्जनाें डाॅक्टराें और उनके नेटवर्क से जुड़े आतंकियाें की गिरफ्तारी हाे पाई. यही थाना जांच के केंद्र में था. स्थानीय लाेगाें के अनुसार यह धमाका रात 11.15 बजे के करीब हुआ और थाने की इमारत का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हाे गया.