शाहरुख खान सिर्फ इंडिया के ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए भी सुपरस्टार हैं. देश-विदेश हर जगह उनकी पाॅपुलैरिटी काफी ज्यादा है. अरब देशाें में लाेग उनकी फिल्माें के दीवाने हैं. अब शाहरुख ने एक बार फिर दिखा दिया है कि लाेग उन्हें क्याें इतना पसंद करते हैं. सुपरस्टार के नाम पर दुबई में एक आलीशान टावर बनने जा रहा है, जिसकी लागत अरबाें रुपये से भी ज्यादा है. शुक्रवार के दिन मुंबई में एक इवेंट हुआ, जिसमें शाहरुख खान माैजूद थे. वहां उन्हाेंने अपने नाम पर बन रही बिल्डिंग मशाहरुख्ज डेन्यूबफ का उदघाटन किया. उनके साथ इस बिल्डिंग के फाउंडर और चेयरमैन रिजवान सनज भी माैजूद थे, जिन्हाेंने सुपरस्टार के नाम पर इस आलीशान बिल्डिंग काे बनाने का फैसला लिया.दुबई में शाहरुख की पाॅपुलैरिटी वैसे भी काफी ज्यादा है.
वहां की जनता उन्हें बेशुमार प्यार देती है. अब अपने नाम पर बन रही इस बिल्डिंग काे लेकर सुपरस्टार ने भी खुशी जाहिर की. उन्हाेंने इवेंट में कहा, मअगर मेरी मां जिंदा हाेतीं, ताे वाे बहुत खुश हाेतीं. ये बहुत बड़ा सम्मान है. जब मेरे बच्चे आएंगे, ताे मैं उन्हें बताऊंगा कि वाे देखाे, पापा का नाम लिखा है. पापा की बिल्डिंग हैशाहरुख ने आगे अपने नाम पर बन रहीबिल्डिंग काे लेकर कहा, ममैंने खुद काे कभी इस स्थिति में नहीं पाया था.लेकिन रिजवान भाई ने मुझे अपनी पत्नी के बारे में बताया, जाे काफी बीमार हैं और इंशाअल्लाह वाेजल्द ही ठीक हाे जाएंगी. येबात मेरे दिल काे छू गई.पहली बार, मैंने आदिल की बात मानकर इस आइडियापर सहमति जताई. उनकी टीम की एक सिंपल साेच थी.बहुत से लाेग बड़े शहराें में अपना घर बनाने आते हैं.उनका सपना बिजनेस और घर बनाना हाेता है.अगर मैं इसका हिस्सा बन सका और प्रेरणा बन सका, ताे येमेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट हाेगा.