डाेनाल्ड ट्रंप ने आखिर चाय, काॅफी, बीफ तथा फलाें से टैरिफ हटाया

    17-Nov-2025
Total Views |
 

trump 
 
अमेरिका में बढ़ती महंगाई और उपभाेक्ताओं की शिकायताें के बीच राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप ने बड़ा आर्थिक कदम उठाते हुए बीफ, काॅफी और ट्राॅपिकल फलाें पर लगे शुल्क खत्म कर दिए हैं. शुक्रवार काे जारी एक कार्यकारी आदेश के जरिए ट्रंप प्रशासन ने इन प्रमुख खाद्य वस्तुओं काे आयात शुल्क से मुक्त करने की घाेषणा की.ट्रंप के इस फैसले का मकसद राेजमर्रा की खाने-पीने की चीजाें की कीमताें में राहत पहुंचाना है, कुछ महीनाें से उपभाेक्ता लगातार महंगाई काे लेकर चिंता व्यक्त कर रहे थे.खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमताें ने लाेगाें की जेब पर अतिरिक्त बाेझ डाला है और यह मुद्दा आम अमेरिकी परिवाराें की प्राथमिक चिंता बन गया है.