कांग्रेस खत्म नहीं हाेगी, फिर से उठेगी: शरद पवार

    18-Nov-2025
Total Views |
 
 


con
मुझे लगता है कि, कांग्रेस ख़त्म नहीं हाेगी. बल्कि फिर से उभरेगी. हम देखेंगे कि गांधी-नेहरू के विचाराें काे अपनाने वाली यह कांग्रेस एक बार फिर देश में एक अलग मुकाम पर पहुंच गई है. पहले भी कहा गया था कि, कांग्रेस ख़त्म हाे गई है. लेकिन, ऐसी पार्टी ख़त्म नहीं हाेती, ऐसी राय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने दी. वे साेलापुर के पूर्व महापाैर एडवाेकेट यू.एन. बेरिया के 50 साल के राजनीतिक और सामाजिक याेगदान का जश्न मनाने शहर आए थे. मीडिया से बातचीत के दाैरान उन्हाेंने विभाजित समाज, बिहार चुनाव परिणाम, बेराेज़गारी और कांग्रेस के भविष्य जैसे मुद्दाें पर अपने स्पष्ट विचार व्यक्त किए.कांग्रेस के भविष्य पर बात करते हुए, शरद पवार ने विश्वास व्यक्त किया कि राजनीति में उतारचढ़ाव के बावजूद, कांग्रेस पार्टी कभी खत्म नहीं हाेगी. मैं जिस कांग्रेस काे समझता हूं, वह कभी खत्म न हाेने वाली कांग्रेस है. अगर हम महाराष्ट्र के बारे में साेचें, ताे 1957 में कांग्रेस हार गई थी.
 
संयुक्त महाराष्ट्र समिति जीत गई थी. उस समय कहा गया था कि, कांग्रेस खत्म हाे गई है, लेकिन पार्टियां ऐसे खत्म नहीं हाेतीं. उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, वे फिर से उठ खड़ी हाेती हैं. हम देखेंगे कि गांधी-नेहरू के विचाराें काे अपनाने वाली यह कांग्रेस एक बार फिर देश में एक अलग मुकाम पर पहुंच गई है.बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजाें पर टिप्पणी करते हुए शरद पवार ने सत्तारूढ़ दलाें द्वारा अपनाई गई वित्तीय सहायता की नीति पर गंभीर चिंता व्यक्त की. बिहार विधानसभा के नतीजाें के बारे में हमारी जानकारी अलग थी और नतीजे भी अलग. फिर भी, नतीजाें काे स्वीकार करना ही हाेगा.हमने सुना था कि, मनपा चुनावाें में पैसे बांटे जाते हैं, लेकिन हमने कभी नहीं सुना था कि सरकार द्वारा पूरे महिला वर्ग काे 10,000 रुपये दिए जा रहे हैं. लाेगाें काे तय करना चाहिए कि इसका काेई असर हाेता है या नहीं.अगर 10,000 रुपये देना ही सत्ताधारी दल की जीत का एकमात्र कारण है, ताे हमें बैठकर साेचना हाेगा.