सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 45 भारतीयाें की माैत हाे गयी. बताया जा रहा है कि मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से टकरा गयी. हादसे में बस में भयानक आग लग गयी. दुर्घटना रात के समय हुई जब सभी यात्री गहरी नींद में थे. बस के ज्यादातर मुसाफिर हैदराबाद (भारत) के थे.इस दर्दनाक हादसे में 20 महिलाओं और 11 मासूम बच्चाें की माैत हाे गयी.चमत्कारिक ढंग से बचे एकमात्र जिंदा शख्स काे हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस दुर्घटना पर राज्य के तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने गहरा दुख जताया है. पीएम माेदी एवं विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने मृतकाें के प्रति शाेक एवं अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.
मरनेवालाें में एक ही परिवार के 18 लाेग शामिल है जाे हैदराबाद के रहनेवाले है. मृतकाें के परिवार काे 5-5 लाख रुपए देने की घाेषणा तेलंगाना के सीएम रेड्डी ने की है.मरने वालाें में अधिकतर हैदराबाद के निवासी थे. यह हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लाेगाें काे लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई.सऊदी अरब के मीडिया की रिपाेर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ और हादसे में मरने वाले भारतीय उमराह यात्री हैं. हैदराबाद के पुलिस आयुक्त ने इसकी पुष्टि की है. रिपाेर्ट्स के अनुसार,उमराह गए लाेगाें काे लेकर बस मक्का से मदीना जा रही थी, जब वह रास्ते में डीजल टैंकर से टकरा गई.
हादसा स्थानीय समय अनुसार, सुबह करीब 1.30 बजे मुहरास या मुफरिआत इलाके में हुआ, जाे मदीना के करीब है. हादसे के समय कई यात्री साे रहे थे. टक्कर लगते ही बस आग की लपटाें में घिर गई और लाेगाें काे बचने का भी समय नहीं मिला. हादसा इतना भयानक था कि मृतकाें की पहचान करना भी मुश्किल है. हादसे में 45 लाेगाें की माैत हुई है. मरने वालाें में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हैदराबाद पुलिस आयुक्त ने बताया है कि सऊदी अरब में हुए बस हादसे में 45 लाेगाें की माैत हुई है और मरने वालाें में अधिकतर हैदराबाद के निवासी हैं. मीडिया से बात करते हुए हैदराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने बताया कि बीती 9 नवंबर काे हैदराबाद से 54 लाेग उमराह के लिए जेद्दाह गए थे और इन लाेगाें काे 23 नवंबर काे वापस आना था.