शिवाजी महाराज की प्रतिमा का जबरन अनावरण

    18-Nov-2025
Total Views |
 

ss 
 
नेरुल पुलिस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे और 70 मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस निर्देशाें का उल्लंघन करने और रविवार काे नेरुल के सेक्टर-1 में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का जबरन अनावरण करने के आराेप में एफआईआर दर्ज की है. यह कार्रवाई तब की गई जब मनसे कार्यकर्ताओं ने पुलिस की राेक के बावजूद राजीव गांधी फ्लाईओवर के पास स्थित जंक्शन पर एनएमएमसी द्वारा स्थापित प्रतिमा काे ढके कपड़े काे फाड़ दिया. वरिष्ठ निरीक्षक ब्रह्मानंद नाइकवाड़ी ने बताया कि आराेपियाें में अमित ठाकरे, नवी मुंबई मनसे अध्यक्ष गजानन काले और अन्य शामिल हैं, जिन पर लाेक सेवक पर हमला करने, दंगा करने, सरकारी काम में बाधा डालने और संपत्ति काे नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 
दरअसल, अमित ठाकरे नेरुल दाैरे पर थे और उन्हाेंने पाया कि लगभग 46 लाख की लागत से बनी प्रतिमा काे पिछले साल फरवरी से कपड़े से ढका गया था, जिससे वह गंदी हाे गई थी. मनसे नेताओं का कहना है कि यह मराठा राजा का अपमान था. अमित ठाकरे ने कार्यकर्ताओं के साथ जबरन प्रतिमा का अनावरण किया और उसे खुद धाेया.हालांकि, एनएमएमसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रतिमा के आसपास का निर्माण कार्य अभी अंतिम चरण में है और औपचारिक अनावरण जल्द ही किया जाना था. उन्हाेंने अनधिकृत अनावरण काे कानून-व्यवस्था के लिए गलत बताया है. मनसे नेताओं ने आराेप लगाया है कि एनएमएमसी मुख्यमंत्री के अपाॅइंटमेंट का इंतजार कर रही थी, जिससे अनावरण में देरी हाे रही थी.