सरकार ने यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे काे बालासाहेब ठाकरे स्मारक समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया

    18-Nov-2025
Total Views |
 
 

uu 
महाराष्ट्र सरकार ने एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) जारी कर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे काे बालासाहेब ठाकरे स्मारक समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया. आदित्य ठाकरे और सुभाष देसाई काे समिति का सदस्य नियुक्त किया गया. इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक पराग अलवानी और शिवसेना नेता शिशिर शिंदे काे भी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया, जाे पहली बार है जब उन्हें समिति में शामिल किया गया है. इससे पहले उद्धव ठाकरे ने तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद स्मारक समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
 
3 नवंबर काे शिवसेनप्रमुख उद्धव ठाकरे ने बाढ़ प्रभावित किसानाें के लिए अपर्याप्त राहत उपायाें के लिए महाराष्ट्र सरकार की आलाेचना की, तथा सवाल उठाया कि माैजूदा प्रणालियाें और आंकड़ाें के बावजूद उनकी सहायता के लिए काेई घाेषणा क्याें नहीं की गई. ठाकरे ने कहा कि वह प्रभावित किसानाें से मिलने के लिए मराठवाड़ा का दाैरा करेंगे, जाे अपने खेताें के पुनर्निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें अभी तक मनरेगा के तहत वादा किया गया मुआवजा नहीं मिला है.
 
राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, अब किसान कर्ज कैसे लेंगे? उनकी ज़मीनें बह गईं. मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने 2 लाख का फसल बीमा माफ किया था. आंकड़े और व्यवस्था आज भी वही हैं. फिर सरकार घाेषणा क्याें नहीं कर रही? उन्हाेंने आगे कहा, मैं मराठवाड़ा जाकर किसानाें से दाेबारा मिलूँगा और उनसे ज़मीनी स्तर पर बात करूँगा. किसान मिट्टी की माँग कर रहे हैं ताकि वे फिर से खेत की जुताई शुरू कर सकें. उन्हें मनरेगा से 3-3.5 लाख रुपये देने का वादा किया गया था.