युवा नीति समिति में सनी निम्हण की नियुक्ति

    19-Nov-2025
Total Views |
 
bfbfd
पुणे, 18 नवंबर (आ.प्र.)

महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के लिए संशोधित युवा नीति तैयार करने हेतु गठित उच्चस्तरीय समिति में पुणे के युवा कार्यकर्ता सनी विनायक निम्हण को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. स्कूल शिक्षा और खेल विभाग द्वारा जारी सरकारी निर्णय के अनुसार यह नियुक्ति की गई है. इस समिति में विधायक संग्राम जगताप, पत्रकार विनोद राऊत और पत्रकार भगवान परब का भी समावेश किया गया है. सनी निम्हण पुणे मनपा के पूर्व नगरसेवक रहे हैं और सोमेेशर फाउंडेशन के माध्यम से विविध सामाजिक उपक्रम चलाते हैं. राज्य के युवाओं के लिए सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल, उद्योग और स्वयंरोजगार जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगातार किए गए उल्लेखनीय कार्यों के कारण निम्हण को इस समिति में विशेष आमंत्रित के रूप में चुना गया है. युवा विकास से संबंधित नीतिगत स्तर पर कार्य करने वाली इस समिति में उनका योगदान महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है. अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सनी विनायक निम्हण ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार तथा राज्य के क्रीड़ामंत्री मधुकर कोकाटे ने जिस वेिशास के साथ मुझे इस दायित्व के योग्य समझा है, उसे मैं अवश्य पूरा करूँगा.