विवान और अनय का पदकों पर जलवा

सांसद मुरलीधर मोहोल द्वारा आयोजित खेल महोत्सव की तैराकी स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन

    19-Nov-2025
Total Views |

bsbdb 
 
पुणे, 18 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

विवान सोरटे और अनय पाध्ये ने केंद्रीय सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री तथा पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल की पहल पर आयोजित पहले सांसद खेल महोत्सव की तैराकी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की. यह स्पर्धा तिलक पुल पर आयोजित की गई. विजेताओं को नकद पुरस्कार, सम्मानचिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सांसद मुरलीधर मोहोल ने सभी विजेताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने का प्रयास करें. मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता. शॉर्टकट अपनाने से बचें. इस अवसर पर संयोजक मनोज एरंडे और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहे- 12 वर्ष से कम आयु के बालक 100 मीटर बैकस्ट्रोक विवान सोरटे (चैंपियन) 1 मि. 18.21 से., वैभव चव्हाण (शार्क अक्वेटिक क्लब) 1 मि. 21.02 से., स्वराज भट्टड (डेक्कन जिमखाना) 1 मि. 24.37 से. 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्वराज भट्टड (डेक्कन) 1 मि. 30.08 से.,अद्वैत साळुंके (शार्क) 1 मि. 31.63 से., मिहिर शिरोळकर (मेट्रोसिटी) 1 मि. 35.53 से.100 मीटर बटरफ्लाई रुद्र गुप्ता (क्रीडा प्रबोधिनी) 1 मि. 18.08 से., संभव पाटील (क्रीडा प्रबोधिनी) 1 मि. 19.28 से., मिहिर शिरोळकर (मेट्रोसिटी) 1 मि. 21.51 से.100 मीटर फ्रीस्टाइल विवान सोरटे (चैंपियन) 1 मि. 05.07 से., मिहिर शिरोळकर (मेट्रोसिटी) 1 मि. 12.12 से., निर्भय येवले (क्रीडा प्रबोधिनी) 1 मि. 12.51 से. 50 मीटर बैक स्ट्रोक विवान सोरटे (चैंपियन) 35.78 से., वैभव चव्हाण (शार्क) 37.04 से., स्वराज भट्टड (डेक्कन) 37.87 से. 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक अद्वैत साळुंके (शार्क) 39.79 से., स्वराज भट्टड (डेक्कन जिमखाना) 41.49 से., मिहिर शिरोळकर (मेट्रोसिटी) 42.41 से. 50 मीटर बटरफ्लाई विवान सोरटे (चैंपियन) 32.23 से., रुद्र गुप्ता (क्रीडा प्रबोधिनी) 33.97 से., वैभव चव्हाण (शार्क) 34.38 से. 50 मीटर फ्रीस्टाइल विवान सोरटे (चैंपियन) 29.71 से., वैभव चव्हाण (शार्क) 31.50 से., तथा निर्भय येवले (क्रीडा प्रबोधिनी) 31.66 से. 14 वर्ष से कम आयु के बालक 100 मीटर बैकस्ट्रोक वरुणराज दोंगले (क्रीडा प्रबोधिनी) 1 मि. 11.87 से., आरुष जाधव (हार्मनी क्लब) 1 मि. 12.98 से., ईशान तिडके (हार्मनी) 1 मि. 14.62 से. 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक ईशान तिडके (हार्मनी) 1 मि. 20.87 से., केदार घाग (डीआरवीपीएफ) 1 मि. 21.67 से., निरंजन यादव (क्रीडा प्रबोधिनी) 1 मि. 22.51 से. 100 मीटर बटरफ्लाई अनय पाध्ये (डेक्कन) 1 मि. 07.83 से., ईशान तिडके (हार्मनी) 1 मि. 11.71 से., केदार घाग (डीआरवीपीएफ) 1 मि. 11.93 से. 100 मीटर फ्रीस्टाइल ईशान मझिरे (हार्मनी) 1 मि. 03.18 से., अनय पाध्ये (डेक्कन) 1 मि. 03.78 से., विहान तुलपुले (मेट्रोसिटी) 1 मि. 04.41 से. 50 मीटर बैकस्ट्रोक वरुणराज दोंगले (क्रीडा प्रबोधिनी) 32.53 से., आरुष जाधव (हार्मनी) 33.22 से., विहान सराफ (डेक्कन) 34.00 से. 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक अनय पाध्ये (डेक्कन जिमखाना) 35.72 से., केदार घाग (डीआरवीपीएफ) 36.31 से., नील पंडित (डेक्कन जिमखाना) 36.84 से. 50 मीटर बटरफ्लाई अनय पाध्ये (डेक्कन) 30.45 से., केदार घाग (डीआरवीपी एफ) 31.28 से., रुद्रा वाडकर (क्रीडा प्रबोधिनी) 31.72 से. 50 मीटर फ्रीस्टाइल अनय पाध्ये (डेक्कन) 28.00 से., ईशान मझिरे (हार्मनी) 28.83 से., विहान तुलपुले (मेट्रोसिटी) 28.85 से.