आंध्र के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़: 10 की माैत

    02-Nov-2025
Total Views |
 

andhra 
 
आंध्र के वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार काे भगदड़ से 10 लाेगाें की माैत हाे गई. दर्जनाें लाेग गंभीर रूप से घायल हाे गए. एकादशी पर्व पर भारी भीड़ उमड़ी थी. इसी बीच रेलिंग टूट जाने के बाद हादसा हुआ. महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग चिल्लाते रहे. पर माैके पर काेई बचाने सामने नहीं आया. बता दें कि दर्शन के लिए जाने और आने वालाें का रास्ता एक ही हाेने से भारी अफरातफरी के बीच लाेगाें ने एक दूसरे काे कुचला. सूत्राें के अनुसार पहले आगे पहुंचने के च्नकर में भी भगदड़ की आशंका जताई गई.मंदिर प्रशासन पर पुलिस से परमिशन न लेने का भी आराेप लगा है. इस घटना से राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री माेदी तथा सीएम चंद्राबाबू ने हादसे पर दुख जताया. पीएम राहत काेष से मृतकाें के परिजनाें काे 2-2 लाख रुपये देने की घाेषणा की गई. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार मरने वालाें में 8 महिलाएं और 2 बच्चे बताए गए.
 
समाचार लिखे जाने तक अस्पताल में 25 से ज्यादा लाेगाें का इलाज जारी था. स्थानीय लाेगाें के अनुसार भारी भीड़ के दाैरान धक्का-मुक्की की वजह से रेलिंग टूट गई.इससे भगदड़ मच गई. अधिकारियाें काे आशंका है कि मृतकाें की संख्या बढ़ सकती है. सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. भगदड़ के कई वीडियाे सामने आए हैं, जिसमें मंदिर की सीढ़ियाें पर लाेगाें की भारी भीड़ दिखाई दी. इनमें महिलाएं, बच्चे और कई बुजुर्ग भी थे. इसी दाैरान रेलिंग गिर गई और लाेग भीड़ से दबने लगे. महिलाएं और बच्चे बाहर निकलने के लिए चीखते-चिल्लाते दिखे. कई ताे अपनी जान बचाने के लिए लाेगाें के ऊपर चढ़कर निकलते दिखे. वहीं, हादसे ही बाद के वीडियाे में लाेग भीड़ में दबी महिलाओं और बच्चाें काे बाहर निकालते दिखे. महिलाएं भगदड़ वाली जगह पर इधर-उधर बेसुध पड़ी दिखाई दीं.