राेहित आर्य का एनकाउंटर फर्जी ? वकील नितिन सातपुते ने दावा किया

    02-Nov-2025
Total Views |
 
 
 
ary
वरिष्ठ वकील नितिन सातपुते ने आराेप लगाया है कि आरए स्टूडियाे में 17 बच्चाें काे बंधक बनानेवाले राेहित आर्य के खिलाफ मुंबई पुलिस का एनकाउंटर फर्जी था.उन्हाेंने कहा कि पुलिस राेहित आर्य के हाथ या पैर में गाेली मार सकती थी, लेकिन क्याेंकि एपीआई अमाेल वाघमारे हीराे बनना चाहते थे, इसलिए उन्हाेंने सीधे सीने में गाेली मारकर उसे माैत के घाट उतार दिया. गुरुवार काे मुंबई के आरए स्टूडियाे में हुए बंधक बनाने की घटना ने पूरे सबकाे हिलाकर रख दिया है. पुलिस ने बच्चाें काे बंधक बनानेवाले राेहित आर्य काे मार गिराया. अब इस एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे हैं. वरिष्ठ वकील नितिन सातपुते ने इस मामले में पुलिस के मकसद पर सवाल उठाए हैं और हाई काेर्ट में अपील करने का इशारा किया है. क्या राेहित आर्य काे गाेली मारने के अलावा काेई और रास्ता नहीं था? उन्हाेंने इस बारे में यह सवाल उठाया है.