बिहार पर बाहरी का कब्जा नहीं हाेने देंगे : तेजस्वी

    02-Nov-2025
Total Views |
 
 

BH 
विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार काे सिवान के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा काे संबाेधित करते हुए कहा-बिहार पर बाहरी का कब्जा नहीं हाेने देंगे. निर्धारित पांच जनसभा स्थलाें में से केवल रघुनाथपुर में वे पहुंचे, जहां उन्हाेंने शहाबुद्दीन के बेटे और इंडिया गठबंधन उम्मीदवार ओसामा शहाब के पक्ष में वाेट की अपील की.तेजस्वी ने तकरीबन 15 मिनट तक भाषण दिया और मंच पर ओसामा काे जीत का माला पहनाकर समर्थन जताया.वहीं सिवान सदर विधानसभा से प्रत्याशी व राजद के पुराने नेता अवध बिहारी चाैधरी जनसभा में तेजस्वी यादव का इंतजार करते रहे लेकिन खराब माैसम के चलते वे नहीं आए.
 
राजद प्रत्याशी ने नेता का बचावकिया, जिसके बाद लाेगाें का कहना था कि खराब माैसम के चलते हेलीकाॅप्टर नहीं आ पाया ताे माेबाइल से ही संबाेधित कर दिया हाेता.लाेगाें ने कहा तेजस्वी का व्यवहार अवध बिहारी चाैधरी काे इग्नाेर करने जैसा. लाेग दिनदहाड़े मारे जा रहे हैं और सरकार साेयी हुई है. सभा के दाैरान तेजस्वी यादव ने राज्य की माैजूदा कानून व्यवस्था, बेराेजगारी और प्रशासनिक व्यवस्था काे लेकर सत्तारूढ़ एनडीए पर जमकर हमला बाेला. उन्हाेंने कहा कि आज बिहार में दिनदहाड़े गाेली मारे जा रहे हैं और सरकार साेयी हुई है.अपराधियाें काे सत्ता का संरक्षण मिल रहा है. बिना घूस के काेई काम नहीं हाे रहा है. तेजस्वी ने कहा कि पिछले 20 वर्षाें में बिहार ने सबसे ज्यादा गरीबी, बेराेजगारी और पलायन झेला है.