चक्रवाती तूफान से आंध्र काे 5,000 कराेड़ का नुकसान

    02-Nov-2025
Total Views |
 

cyclone 
 
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार राज्य काे चक्रवात ‘माेंथा’ के कारण 5,265 कराेड़ रुपये का नुकसान हुआ है.नायडू ने अमरावती स्थित सचिवालय में अधिकारियाें के साथ माेंथा से हुई तबाही की समीक्षा की. बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्हाेंने कहा कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार चक्रवात के कारण कुल 5,265 कराेड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कृषि क्षेत्र काे 829 कराेड़ रुपये, बागवानी काे 39 कराेड़ रुपये, जल क्षेत्र काे 1,270 कराेड़ रुपये, सड़क एवं भवन निर्माण काे 2,079 कराेड़ रुपये और सिंचाई विभाग काे 207 कराेड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि बापटला, प्रकाशम और पालनाडु जिलाें काे चक्रवात के कारण भारी नुकसान हुआ है. उन्हाेंने कहा कि हम उन्नत तकनीक का उपयाेग करके चक्रवात से हाेने वाले नुकसान काे कम करने में सफल रहे. सभी सरकारीविभागाें ने समन्वय से काम किया. पहले दिन से ही स्थिति का कुशलतापूर्वक सामना किया गया. समय-समय पर स्थिति की समीक्षा की गई. काेनासीमा जिले के अंतरवेदी में भारी बारिश हुई. माेन्था चक्रवाती तूफान की तीव्रता और गति का आकलन करने के लिए उपग्रह चित्राें का उपयाेग किया गया. उन्हाेंने बताया कि चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान की रिपाेर्ट जल्द ही केंद्र सरकार काे भेजी जाएगी. भारी बारिश और बाढ़ के बावजूद, राज्य में 37 मंडल सूखा ग्रस्त हैं.