लहसुन का पर्याप्त मात्रा में सेवन से पसीने की दुर्गंध भगाए

    02-Nov-2025
Total Views |
 

Health 
 
महिलाओं के लिए भी लाभदायक पहले किए गए अध्ययनाें में यह देखा गया है कि लहसुन के सेवन से महिलाओं के दूध की गंध पर भी असर पड़ता है. इससे नवजात शिशु अपनी मां के दूध का अधिक तेजी से पान करते हैं. जिसके चलते नवजात के स्वास्थ्य में भी सुधार हाेता है.
 
पर्याप्त मात्रा में सेवन बहुत ही प्रभावी: शाेधकर्ताओं ने कहा कि पसीने की गंध में उल्लेखनीय बदलाव तभी हाेता है जब लहसुन का पर्याप्त किया जाए. अध्ययन के दाैरान जिन प्रतिभागियाें ने ब्रेड और चीज के साथ छह ग्राम लहसुन (करीब दाे कलियां) खाया उनके पसीने की गंध में काेई सुधार नहीं हुआ. लेकिन जब लहसुन की मात्रा 12 ग्राम कर दी गई तब उनके पसीने की गंध में सुधार हुआ. लिहाजा बेहतर परिणाम के लिए लहसुन का पर्याप्त मात्रा में सेवन करना जरूरी है. यह अध्ययन एपेटाइट जर्नल में प्रकाशित हुआ है.लहसुन के औषधीय गुणाें से ज्यादातर लाेग परिचित हैं, लेकिन वैज्ञानिकाें ने एक शाेध के बाद पाया है कि इसका नियमित सेवन लाेगाें काे आकर्षक बनाने में भी मददगार हाे सकता है. शाेधकर्ताओं के अनुसार, लहसुन की कच्ची कलियाें का सेवन करने से पुरुषाें के पसीने की कुदरती गंध आकर्षक हाे जाती है. शाेधकर्ताओं ने कहा, लहसुन एक बेहद पाैष्टिक खाद्य पदार्थ है. इसके सेवन के बाद बगल में पैदा हाेने वाला पसीने की गंध अनाकर्षक नहीं हाेती.
 
इससे पता चलता है कि व्य्नित स्वस्थ है.लहसुन में एंटीबायाेटिक तत्व पाए जाते हैं.इसमें वायरसराेधी और कवकराेधी गुण भी हाेते हैं. विभिन्न अध्ययनाें से पता चला है कि यह ठंड से बचाने में भी सहयाेगी हाे सकता है. इतना ही नहीं, यह उच्च र्नतचाप और कुछ प्रकार के कैंसर के राेगियाें के लिए भी लाभदायक है.स्काॅटलैंड की स्टर्लिंग युनिवर्सिटी और चेक गणराज्य की चार्ल्स यूनिवर्सिटी के शाेधकर्ताओं ने कहा, लहसुन में बै्नटीरियाराेधी गुण हाेते हैं इसलिए इसके सेवन से पसीने की गंध का अवांछित कड़वापन कम हाे जाता है.शाेधकर्ताओं ने कहा, निश्चित रूप से शरीर की बू सामाजिक मेलजाेल में सबसे अधिक भूमिका निभाती है. इसकी व्य्नित के निजी रिश्ताें में भी महत्वपूर्ण भूमिका हाेती है. उन्हाेंने कहा, हमारे अध्ययन के नतीजाें से संकेत मिला कि लहसुन का सेवन शारीरिक गंध काे अनुकूल बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाता है.