फूट डालाे-राज कराे की राजनीति न करें : ममता

    02-Nov-2025
Total Views |
 
 

Mamata 
चुनाव आयाेग के 12 राज्याें और केंद्र शासित प्रदेशाें में वाेटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की घाेषणा के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हर असली वाेटर काे सुरक्षा मिलनी चाहिए.उन्हाेंने कहा कि लाेकतंत्र में किसी तरह की फूट डालाे-राज कराे की राजनीति नहीं हाेनी चाहिए.ममता बनर्जी ने कहा- लाेकतंत्र के सबसे बड़े स्तंभ न्यायपालिका और मीडिया हैं. इन्हें मजबूत रखना चाहिए.गांधीजी और नेताजी की लड़ाई भी इंसानियत के लिए थी.सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है. वहीं, टीएमसी ने दावा किया कि एसआईआर प्रक्रिया और एनआरसी काे लेकर दाे लाेगाें ने सुसाइड किया है. पार्टी महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने दाेनाें लाेगाें की माैत के लिए केंद्र सरकार और चुनाव आयाेग काे जिम्मेदार ठहराया. टीएमसी नेताओं ने पीड़ित के परिवार से मुलाकात कर न्याय की मांग की.