मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन के तत्वावधान में 10 और 11 जनवरी 2026 काे लाेनावला के महाराजा अग्रसेन पैलेस में उच्चशिक्षित अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का एक भव्य और ऐतिहासिक आयाेजन किया जाएगा.यह वार्षिक परिचय सम्मेलन विशेष रूप से उच्च शिक्षा प्राप्त विवाह याेग्य युवक-युवतियाें के लिए आयाेजित किया जा रहा है, जिसमें संपूर्ण महाराष्ट्र से प्रत्याशी और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे. इस महत्वपूर्ण आयाेजन काे सफल बनाने के लिए हाल ही में अग्रसेन भवन, चिंचवड में पुणे, चिंचवड और लाेनावला के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयाेजित की गई. बैठक में विनाेद जालान, मुकेश मित्तल, राजेश अग्रवाल, संदीप गुप्ता, शशि अग्रवाल, सीमा अग्रवाल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
सम्मेलन के समुचित प्रचार और विवाह याेग्य बच्चाें काे अधिकतम लाभ दिलाने के लिए विस्तृत कार्ययाेजना बनाई गई. यह दाे-दिवसीय कार्यक्रम हाेगा, जिसमें विशेष मंत्रणा सत्राें और आपसी परिचय के माध्यम से बच्चाें काे एक-दूसरसे परिचित हाेने का पर्याप्त अवसर मिलेगा.डालचंद गुप्ता जी की अध्यक्षता में आयाेजित हाेने जा रहे इस कार्यक्रम में संताेष तुलस्यान, दिनेश जैन, शाेभा अग्रवाल, ज्याेति गाेयल तथा अन्य विशेष सदस्याें का सहयाेग प्राप्त हाेगा. पंजीकरण करने के लिए 9699054544 पर संपर्क करें. आयाेजकाें ने सभी विवाह याेग्य युवक-युवतियाें और उनके परिवाराें से तुरंत पंजीकरण कराने का निवेदन किया है, क्याेंकि सीमित रूम व्यवस्था के कारण पंजीकरण प्रथम आवे, प्रथम पावे के आधार पर किया जाएगा