महाविकास आघाड़ी तथा मनसे ने संयु्नत रूप से मुंबई में विशाल माेर्चा निकाला. वाेट चाेरी, मतदाता सूची में धांधली काे लेकर बीएमसी कार्यालय तक ऐतिहासिक मार्च निकाला. इस मार्च में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, कांग्रेस नेता वडेट्टीवार सहित सभी बड़े नेता ‘सत्याचा माेर्चा’ में शामिल हुए. इस माैके पर शरद पवार ने कहा-लाेकतंत्र बचाने, वाेट चाेरी राेकने के लिए सबका साथ बहुत ही जरूरी है. पवार ने कहा- यह माेर्चा मुझे संयु्नत महाराष्ट्र आंदाेलन ी याद दिला दिया है. वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा-सबूत देने के बाद भी वाेट चाेरी अभी भी जारी है. उन्हाेंने कहा- हमारी ताे पार्टी, सिंबल तक चुरा लिया है. अब सबक सिखाना बहुत जरूरी है. दूसरी ओर राज ठाकरे भी विराेधियाें पर गरजते हुए कहा-सरकार चुनाव आयाेग काे नींद से जगाना जरूरी हाे गया है.वाेटर लिस्ट में तमाम गड़बड़ियां हैैं, जिसे सुधारना ही हाेगा और मुंबई से दिल्ली तक हम सबकी आवाज गूंजनी चाहिए.
इस माैके पर विजय वडेट्टीवार ने कहा-राहुल गांधी ने सरकार व चुनाव आयाेग की पाेल खाेलकर रख दी है.भाजपा वाेट चाेरी कर सरकार बना रही है.अब ऐसा कदापि नहीं हाेने देंगे.विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार आंदाेलन के दाैरान उपयाेग में लाए गए मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया में गड़बड़ियाें के खिलाफ आवाज उठाई गई. माेर्चे के जवाब में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का बंदाेबस्त रखा. फैशन स्ट्रीट से लेकर मुंबई मनपा मुख्यालय तक के इलाके में पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई. किसी भी अनहाेनी काे अधिकारी और 400 से ज़्यादा पुलिसवाले मैदान में उतरे. इसके अलावा आरपीएफ की 4 से 5 टुकड़ियाें काे भी तैयार रखा गया था.सीएमटी और फैशन स्ट्रीट इलाकाें में करीब 500 पुलिसवाले तैनात रहे.पूरे इलाके काे सुरक्षा कवच दिया गया.
माेर्चा के लिए नासिक से मनसे के सैकड़ाें पदाधिकारी माेर्चा में शामिल हाेने रवाना हाे चुके थे. इन कार्यकर्ताओं ने नासिक में ज़बरदस्त ताकत दिखाई. वर्तमान सरकार ने लाेगाें काे धाेखा दिया और मतदाताओं काे गुमराह किया है. सरकार ने मतदाताओं की संख्या 96 लाख बढ़ा दी है.माेर्चे में शामिल हाेने नागपुर से रवाना हाेने से पहले कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मीडिया से कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माेर्चे में नहीं आए, इसका गलत मतलब निकाला जा रहा है. असल में, वाेट चाेरी का मुद्दा राहुल गांधी ने उठाया था. उन्हाेंने ही यह चाेरी पकड़ी थी, इसीलिए हम इस माेर्चे में शामिल हुए हैं. बीएमसी मुख्यालय के सामने आयाेजित रैली में, उद्धव ठाकरे ने सत्ताधारी दल और चुनाव आयाेग पर सीधा हमला बाेला. उन्हाेंने भावनात्मक लहजे में कहा, हमारी पार्टी, नाम और चुनाव चिन्ह चुरा लिए गए, अब वाेटाें की हेराफेरी शुरू हाे गई है. अब इस एनाकाेंडा काे मारना हाेगा, वरना ये लाेग नहीं सुधरेंगे.
उन्हाेंने आराेप लगाया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी और दाेहरी प्रविष्टियाें के ठाेस सबूत सामने आने के बावजूद सरकार और आयाेग निष्क्रिय हैं. उन्हाेंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस काे खुली चुनाैती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का यह कहना कि विराेधियाें
काे बेनकाब करेंगे, यह दर्शाता है कि उन्हाेंने मतदान में धांधली काे स्वीकार कर लिया है, जिससे चुनावी प्रक्रिया में जनता का विश्वास डगमगा रहा है. उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से लाेकतंत्र बचाने की इस लड़ाई में एकजुट रहने की अपील की.यह हैं विपक्ष की मुख्य मांगें यह अनिल देशमुख सहित कई नेताओं ने मांग की है कि मनपा चुनाव से पहले मतदाता सूची काे अपडेट करें, उनमें काेई गलती नहीं हाेनी चाहिए. जब तक मतदाता सूची अपडेट न हाे जाए, तब तक चुनाव न हाें, भले ही इसमें छह महीने लग जाएं. 7 नवंबर तक मतदाताओं का पंजीकरण करें. ये चार मुख्य मांगें राज ठाकरे की मनसे और महाविकास आघाड़ी द्वारा की गई है. महाविकास आघाड़ी का महामाेर्चा है, विधानसभा चुनाव में इस तरह से बड़े पैमाने पर घाेटाले किए गए, वाेट चुराए गए, कुछ घराें में 130 लाेगाें काे दिखाया गया. मतदाता सूची में जाे गलती है,