श्री गुरुनानक देवजी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन

    02-Nov-2025
Total Views |
vdv
 
श्री गुरुनानक देवजी के 556वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर के उपलक्ष्य में शनिवार (1 नवंबर) को गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा से महान नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. इस नगर कीर्तन का मार्ग गणेश पेठ स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरूसिंह सभा से शुरू होकर दारूवाला पुल, अपोलो टॉकीज, समर्थ पुलिस स्टेशन, साइकिल सोसायटी, शरबत चौक, एमजी रोड, रेस कोर्स रोड होते हुए गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार कैंप तक था. इस समय बड़ी संख्या में सिख समुदाय ने भक्तिमय वातावरण में कीर्तन गाते हुए महान नगर कीर्तन में भाग लिया.