टाॅवर ऑफ लुसैल, कतर
02-Nov-2025
Total Views |
कटारा टाॅवर्स, यह कतर के लुसैल में स्थित है. इसे टाॅवर ऑफ लुसैल भी कहा जाता है. यह एक लग्जरी हाेटल है, जिसे लुसैल के बंदरगाह क्षेत्र में बनाया गया है. लगभग 300,000 वर्ग मीटर में बने इस हाेटल का डिजाइन अर्धचंद्र जैसा है. इसमें 40 मंजिलें हैं.