रांका मठ गंगटाेक, सि्निकमरांका मठ गंगटाेक के पूर्वी सि्निकम जिले से लगभग 20 किमी दूर स्थित एक बाैद्ध मठ है. इसे लिंगिंगम मठ के नाम से भी जाना जाता है. यह मठ एक बड़े क्षेत्र में फैला है, इस खूबसूरत और विशाल मठ के बाहर, भूटिया और लेप्चा लाेगाें द्वारा गर्म कपड़े और स्मृति चिन्ह का एक बाजार है.