राजस्थान में 108 सालाें के बाद 2025 में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. राज्य में जुलाई से सितंबर तक, 715.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. इससे पहले साल 1917 में मानसून सीजन के दाैरान सबसे ज्यादा 844.2 बारिश हुई थी. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बारिश ने अक्टूबर महीने में नए रिकाॅर्ड बनाए.भारत माैसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, हिमाचल में इस साल अक्टूबर में 2005 के बाद सबसे ज्यादा बारिश, 68.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. यह सामान्य औसत 25.1 मिमी से 173% ज्यादा है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, हिमाचल में 4 नवंबर और 5 नवंबर काे बारिश या बर्फबारी की संभावना है. राज्य के ताबाे और कुकुमसेरी में तापमान माइनस में चला गया है. शनिवार काे कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान माइनस 1.2 डिग्री और ताबाे का माइनस 0.8 डिग्री दर्ज हुई. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने शुक्रवार काे दिल्ली में एक ऑनलाइन काॅन्फ्रेंस में कहा कि इस साल देशभर में कड़ाके की सर्दी देर से आ सकती है. नवंबर में देश के ज्यादातर हिस्साें में सामान्य से ज्यादा या सामान्य बारिश हाे सकती है. ला नीना प्रभाव में देरी इसकी मुख्य वजह है. माैसम विभाग ने बताया कि प्रशांत महासागर के मध्य और पूर्वी भूमध्यरेखीय हिस्से में कमजाेर ला नीना की स्थिति बनी हुई है.