आरएसएस पर बैन लगाना चाहिए. यह प्रतिपादन शुक्रवार काे प्रेस काॅन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे पत्रकाराें से चर्चा करते हुए कहा. उन्हाेंने कहा-पीएम माेदी-अमित शाह काे पटेल के विचाराें का सम्मान है ताे ऐसा करें; आरएसएस पर बैन लगा दें. उन्हाेंने कहा- संघ-भाजपा के कारण देश की कानून-व्यवस्था बिगड़ी है. खड़गे ने कहा- अगर पीएम नरेंद्र माेदी, गृह मंत्री अमित शाह सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचाराें का सम्मान करते हैं ताे उन्हें ऐसा करना चाहिए. खड़गे ने कहा- देश में भाजपा-आरएसएस के कारण लाॅ एंड ऑर्डर की दिक्कतें हाे रही हैं. खड़गे ने 18 जुलाई 1948 काे तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल के एक लेटर का हवाला दिया, जिसमें उन्हाेंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी काे कहा था कि आरएसएस ने ऐसा माहाैल बनाया जिससे महात्मा गांधी की हत्या हुई. खड़गे ने आगे कहा- उन्हाेंने (भाजपा) देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पटेल के बीच दरार पैदा करने की काेशिश की, जबकि उनके बीच अच्छे संबंध थे.दाेनाें एक-दूसरे की तारीफ करते थे.
नेहरू ने भारत की एकता काे आकार देने के लिए पटेल की सराहना की और पटेल ने नेहरू काे देश के लिए एक आदर्श बताया.
खड़गे की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री माेदी के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्हाेंने कहा था कि पटेल पूरे कश्मीर काे भारत में मिलाना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू ने ऐसा नहीं हाेने दिया.माेदी ने यह टिप्पणी गुजरात के एकता नगर में सरदार पटेल की जयंती पर कही. आज पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है. पीएम माेदी शुक्रवार काे सरदार पटेल की 150वीं जयंती के माैके पर गुजरात पहुंचे थे. उन्हाेंने नर्मदा जिले के एकता नगर में सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम ने कहा- सरदार पटेल पूरे कश्मीर काे भारत में मिलाना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने ऐसा नहीं हाेने दिया.