तेलंगाना के खम्मम में हुई हत्या ने सभी काे चाैंका दिया है. चिंतकानी मंडल में माकपा के वरिष्ठ नेता और किसान संघम के लीडर एस. रामाराव की हत्या से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हाे गया है. जानकारी के मुताबिक ये हत्या उस समय हुई, जब रामाराव शुक्रवार (31 अक्टूबर) की सुबह पातरलापाडू गांव में राेज की तरह सैर करने (माॅर्निंग वाॅक) के लिए निकले थे.पातरलापाडू गांव में सुबह सैर के दाैरान कई अज्ञात लाेगाें ने एस.रामाराव पर हमला बाेल दिया और गला घाेंटकर उनकी जान ले ली. जानकारी के मुताबिक रामाराव के घर में बस तीन दिन बाद उनकी पाेती की शादी की खुशियां आने वाली थीं. इसी बीच अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है.
पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुटी बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर माैका मुआयना किया. हत्या की वजह और हमलावराें की पहचान के लिए पुलिस की टीमें गहन जांच कर रही हैं.रामाराव पुराने आंध्र प्रदेश में सीपीएम राज्य समिति के सदस्य, किसान संघम के राज्य सचिव और पातरलापाडू गांव के सरपंचजैसे महत्वपूर्ण पदाें पर रह चुके थे. कुछ माह पहले मलकपेट में भी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक नेता की अज्ञात लाेगाें ने गाेली मारकर हत्या कर दी थी.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य के.चंदू नाइक भी एस.रामाराव की तरह ही माॅर्निंग वाॅक पर निकले थे. एक पार्क के पास कार सवार कुछ हमलावराें ने ताबड़ताेड़ गाेलियां बरसाकर उनकी जान ले ली थी. पुलिस ने बताया था कि मृतक चंदू नाइक 2022 में एलबी नगर थाने में दर्ज हत्या के मामले में आराेपी था.