वाेटरलिस्ट में धांधली राेकने आघाड़ी ने गुरुवार काे रणनीति बनाई. मुंबई में तीनाें दलाें के नेताओं ने बैठक कर 1 नवंबर के माेर्चे काे फाइनल किया. संयुक्त पत्रकार-वार्ता में कहा - वाेट चाेरी के मुद्दे पर विशाल माेर्चा निकालेंगे. शरद पवार, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, हर्षवर्धन सपकाल सहित सारे बड़े नेता इसमें शामिल हाेंगे. लाेगाें काे परेशानी न हाे इसलिए दाेपहर 1 बजे से 4 बजे तक माेर्चे का आयाेजन हाेगा.चुनाव आयाेग ने गड़बड़ीयां दूर नहीं की ताे बड़ा आंदाेलन हाेगा. महाविकास आघाड़ी और मनसे ने शनिवार काे मतदान में धांधली के मुद्दे पर ‘सत्य मार्च’ निकालने की घाेषणा की है. इस मार्च में उद्धव ठाकरे, शरद पवार और राज ठाकरे समेत कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता शामिल हाेंगे.
उम्मीद है कि आगामी स्थानीय निकाय चुनावाें से पहले आयाेजित इस मार्च के ज़रिए विपक्ष बीएमसी चुनावाें का बिगुल बजाएगा.
कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार की पार्टी) और मनसे ने मतदान में धांधली के मुद्दे पर 1 नवंबर काे सरकारके खिलाफ मार्च निकालने की घाेषणा की है. इस मार्च की रणनीति इन तीनाें दलाें ने गुरुवार काे एक बैठक में तय की.बाद में आयाेजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अनिल परब ने कहा कि विपक्षी दलाें ने चुनाव आयाेग के गैर-जिम्मेदाराना प्रबंधन, मतदान में धांधली, धाेखाधड़ी आदि के खिलाफ 1 नवंबर काे सत्य मार्च निकालने का फैसला किया है. महाविकास आघाड़ी और मनसे के सभी घटक दल इस मार्च में भाग लेंगे ताकि लाेगाें काे सच्चाई पता चले और झूठ का पर्दाफाश हाे.